CG News: आबकारी विभाग ने जप्त किया 80 लीटर अवैध शराब, आरोपियों की तलाश जारी
आबकारी अधिकारी मौके पर पहुंचे और नाला के किनारे से 80 लीटर कच्ची महुआ शराब और 3000 किलोग्राम के महुआ पास को बरामद किया। फिलहाल पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है। पढ़िए पूरी खबर...;
कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के ग्राम सुढेली से आबकारी विभाग ने भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त कर लिया है। इसके अलावा महुआ पास को भी नष्ट कर दिया है। हालांकि आरोपी मौके पर से फरार हो गए हैं। फिलहाल आबकारी विभाग की टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है।
बता दें कि, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस, एसएफटी, आबकारी विभाग समेत प्रशासन सर्किय है। लगातार वाहनों की चेकिंग भी जारी है। वहीं बलौदाबाजार जिले के ग्राम सुढेली से अवैध शराब बनाने की खबर सामने आई। सूचना मिलते ही आबकारी अधिकारी मौके पर पहुंचे और नाला के किनारे से 80 लीटर कच्ची महुआ शराब और 3000 किलोग्राम के महुआ पास को बरामद किया। हालांकि, रेड की भनक लगते ही सभी आरोपी मौके पर से फरार हो गए। वहीं पुलिस उनकी पतासाजी में जुटी हुई है।