CG NEWS : झंडा लगाने को लेकर दो गुटों में मारपीट, चार गिरफ्तार जिनमें दो नाबालिग
इस मामले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने देर रात पुरानी बस्ती थाने का घेराव किया था। मारपीट का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पढ़िए पूरी खबर ...;
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur)में झंडा लगाने को लेकर मारपीट (Beating )करने वाले 4 युवकों को पुलिस(Police)ने गिरफ्तार (arrested)किया है। जिसमें दो नाबालिग भी शामिल है। बताया जा रहा है कि, देर रात अश्वनी नगर में भाजपा का झंडा लगाने को लेकर दो गुटों में जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि, दोनों गुट एक दूसरे पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। इस दौरान 25-30 लोगों ने जमकर मारपीट की। इस हमले में दोनों गुटों के लोगों को गंभीर चोटे आई है। मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र (Purani Basti police station area)का है। देखिए वीडियो
दरअसल, इस मामले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने देर रात पुरानी बस्ती थाने का घेराव किया था। मारपीट का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी सोहेल खान, समीर शेख सहित दो नाबालिक युवक को गिरफ्तार किया है।