CG News : पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने अधिकारियों को दी समझाइश, बोले- नई सरकार गठन होने तक कोई भी अनुचित कार्य करने से बचें

विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद प्रदेश में नई सरकार के गठन की शुरुआत हो चुकी है। वहीं पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने अधिकारियों को ट्वीट कर समझाईश दी है। पढ़िए पूर्व सीएम ने क्या कहा है...;

Update: 2023-12-06 04:31 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद प्रदेश में नई सरकार के गठन की शुरुआत हो चुकी है। वहीं पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने अधिकारियों को ट्वीट कर समझाइश दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, नई सरकार गठन होने तक कोई भी अनुचित कार्य करने से बचें।

डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा, आज कुछ सूत्रों से मुझे यह जानकारी प्राप्त हुई है कि प्रदेश के कुछ अधिकारी महत्त्वपूर्ण फ़ाइलों को बैक डेट अंकित कर स्वीकृत कर रहे हैं जोकि पूर्णतः अनुचित है। मैं ऐसे सभी अधिकारियों को बताना चाहता हूँ कि आप प्रशासनिक व्यवस्था के हिस्से हैं, जब तक प्रदेश में नई सरकार का गठन नहीं होता तब तक ऐसे किसी भी प्रकार के अनुचित कार्य करने से आप सभी को बचना चाहिए। 

Delete Edit


Tags:    

Similar News