CG News : पलारी के पूर्व विधायक रामलाल भारद्वाज का निधन...क्षेत्र में शोक की लहर
कुश अग्रवाल/पलारी- छत्तीसगढ़ के पलारी में पूर्व विधायक रामलाल भारद्वाज का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। वे मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य के 1998 से लेकर 2003 तक कांग्रेस पार्टी से विधायक रहे थे। उनके जाने के बाद से पलारी क्षेत्र में शोक की लहर है।
बता दें, रामलाल किसान नेता के रूप में जाने जाते रहे हैं। रामलाल भारद्वाज सबसे ज्यादा चर्चा में तब रहे जब किसानों के हित में सिंचाई के लिए समोदा डायवर्सन बांध बनाने की मांग को लेकर अपने ही तात्कालिक मुख्यमंत्री अजीत जोगी सरकार के खिलाफ 3 दिन तक धरने किया था। क्षेत्र में सिंचाई के लिए समोदा डायवर्सन इन्हीं की बदोलत हुआ है।