CG NEWS : सड़क पर उतरी छात्राएं, कहा- स्कूली दीवार से सटाकर लगा दिए ठेले, बदमाशों से हो रही दहशत
छात्राओं का कहना है कि,बगैर अनुमति स्कूल की दीवारों से सटाकर दुकान खोल लिए गए हैं। स्कूल की पूरी बाउंड्री वॉल पर असमाजिक तत्वों का कब्जा हो गया है। वे प्रसाधन इस्तेमाल करने स्कूल परिसर में भी घूस जाते हैं। पढ़िए पूरी खबर...;
रायपुर। मोतीबाग (Motibag)स्थित सालेम स्कूल (Salem School)की छात्राओं (students)ने सोमवार को रैली निकालकर असमाजिक तत्वों से सुरक्षा प्रदान करने की मांग की। छात्राओं का कहना है कि,बगैर अनुमति स्कूल की दीवारों से सटाकर दुकान खोल लिए गए हैं। स्कूल की पूरी बाउंड्री वॉल पर असमाजिक तत्वों का कब्जा हो गया है। वे प्रसाधन इस्तेमाल करने स्कूल परिसर में भी घूस जाते हैं। इससे छात्राओं को दिक्कत होती है। यही नहीं शाला मैदान में शराब की बोतलें, नशे की सामग्री सहित अन्य आपत्तिजनक चीजें भी वे छोड़ जाते हैं।
यहां छठवीं से बारहवीं कक्षा तक की छात्राएं अध्ययनरत हैं। रैली में 70 से 80 छात्राएं शामिल हुई। प्राचार्य मुकेश कुमार ने कहा, किसी अप्रिय घटना का इंतजार करने के स्थान पर जल्द से जल्द छात्राओं की समस्याएं सुनी जानी चाहिए। इसका प्रभाव छात्राओं की पढ़ाई पर भी पड़ता है। स्कूल की छुट्टी के दौरान शाम के वक्त यहां जाम की स्थिति बन जाती है। छात्राएं इस माहौल में अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हैं।
हरिभूमि ने उठाया था मुद्दा
यह पहली बार नहीं है, जब स्कूली बच्चों को इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हो। बीते सप्ताह टैगोर नगर में एक कोचिंग सेंटर के बाहर 11वीं के छात्र को दौड़ा- दौड़ाकर चाकू मारा गया था। शहर में कई ऐसी जगहें हैं, जहां शैक्षणिक संस्थानों के आस-पास ठेले-गुमटियां संचालित हैं। यहां दिनभर असमाजिक तत्वों का जमावाड़ा लगा रहता है। नियमतः शैक्षणिक संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में पान-मसाला, गुटखा, तंबाखु सहित किसी भी तरह की नशीली चीजों की बिक्री प्रतिबंधित है। हरिभूमि ने छात्रों की इस समस्या को गंभीरता के साथ उठाया था। इसके बाद भी जिला प्रशासन द्वारा अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया। अब छात्र अंततः सड़क पर उतर आए हैं।
आग्रह करेंगे
रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती ने बताया कि, ठेले-गुमटियों पर कार्रवाई करना नगर-निगम के कार्यक्षेत्र में आता है। हम उनका ध्यान आकर्षिक करवाते हुए आग्रह करेंगे कि छात्राओं की सुरक्षा ध्यान रखते हुए कार्रवाई करें।