CG News : धड़ल्ले से जारी है रेत-मुरुम व गिट्टी का अवैध उत्खनन-परिवहन, दस गाड़ियों को पकड़ा
- रायपुर जिले में खनिज विभाग की कार्रवाई
रायपुर। सेंट्रल एनजीटी (Central NGT,)के आदेश के तहत छत्तीसगढ़ की सभी जिलों में रेत, मुरुम व गिट्टी खदानों की पर्यावरण स्वीकृति निरस्त किया गया है। पर्यावरण की स्वीकृति निरस्त होते ही खदानों में पूरी तरह से उत्खनन पर भी रोक लग गई है, लेकिन इसके बावजूद कई खदानों में अवैध रूप से खनिजों का अवैध उत्खनन से लेकर परिवहन किया जा रहा है।
खनिज विभाग ने रायपुर जिले में एक दिन में 10 हाईवा गाड़ियों को पकड़ा है, जिनमें रेत, मुरुम एवं गिट्टी भरी हुई थी। इन गाड़ियों का पकड़ा जाना कहीं न कहीं प्रशासन एवं विभागीय अधिकारियों की कमजोरी एवं लापरवाही भी उजागर करती है, जिसके कारण खदानों में अवैध उत्खनन और परिवहन का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है। विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार खनिज निरीक्षक रघुनाथ भारद्वाज के नेतृत्व में विभाग की टीम 15 दिसंबर शुक्रवार को जिले के खरोरा, तिल्दा एवं विधानसभा क्षेत्र में निरीक्षण पर निकली थी। इस दौरान टीम ने 10 हाईवा गाड़ियों को पकड़ा है। इनमें 7 गाड़ियों में रेत भरी हुई थी, वहीं 2 गाड़ी में मुरुम व एक गाड़ी गिट्टी से भरी हुई थी। इन गाड़ियों को जब्ती करते हुए विभाग ने गाड़ियों के मालिक पर 2 लाख 90 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।
कलेक्टर के आदेश की भी अवहेलना
कलेक्टर ने आचार संहिता लगने के पहले एक आदेश जारी किया था। इस आदेश के तहत खनिज के अवैध उत्खनन या परिवहन करते हुए पकड़े गए प्रकरणों को कोर्ट भेजा जाना है। इस आदेश का कई दिनों तक पालन भी किया गया, लेकिन अब फिर से विभाग इन प्रकरणों में स्वयं कार्रवाई करते हुए चालान वसूलने की कार्रवाई करना शुरू कर दिया है।
इन मालिकों की गाड़ियां पकड़ाई
जगदीश साहू जोरा सीजी 10 सी7586
नवीन चंद्राकर रायपुर सीजी 04 एनएम 2180
जीतेश डागा बेमेतरा सीजी 25 एल 3126
बलदेव चंद्रवंशी कवर्धा सीजी 09 जेसी 8385
दीपक साहू बेमेतरा सीजी 09 जेएम 7659
कुंभलाल वर्मा बेरला सीजी 25 एनएच 4265
शिवप्रसाद मंशा राममुरा धनसुली सीजी 04 पीबी 9437
रवि वर्मा भाटापारा सीजी04एलएच 7720
धीरज अग्रवाल खरोरासीजी 04 एलडी 2887
धनेश गुप्ता रायपुर सीजी04एलएम 3746