CG News: सीएसईबी पॉवर प्लांट में लगी भीषण आग, बिजली उत्पादन प्रभावित होने की आशंका
छत्तीसगढ़ के कोरबा (korba) जिले में सीएसईबी के दर्री स्थित पॉवर प्लांट (power plant) में आग लग गई। आग लगने से प्लांट में हड़कंप मच गया। पढ़िए पूरी खबर....;
उमेश यादव-कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा (korba) जिले में सीएसईबी (CSEB) के दर्री स्थित पॉवर प्लांट (power plant) में आग लग गई। आग लगने से प्लांट में हड़कंप मच गया। इस आगजनी से बिजली उत्पादन प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है।
बता दें कि सीएसईबी दर्री के कोल हैंडलिंग प्लांट (coal handling plant) के कन्वेयर वेल्ट में अचानक आग लग गई। इससे कोयले के साथ-साथ कन्वेयर बेल्ट (conveyor belt) भी धू-धूकर जलने लगा। आग लगने से वहां पर हड़कंप मच गया। वहीं सूचना मिलने पर पहुंची दमकल टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। इस आगजनी में लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।