CG News: खौलती खीर में गिरे छात्र को मास्टरों ने भेजा घर, हाईकोर्ट ने स्वत: लिया संज्ञान, कलेक्टर से शपथ पत्र सहित मांगा जवाब
शासकीय प्राथमिक स्कूल दोमुहानी में मध्यान्ह भोजन में बच्चों के लिए खीर बनाई गई। इसके बाद सारे बच्चे खीर लेने के लिए एक साथ किचन में पहुंचे। वे सभी खीर वाली कड़ाही को घेरकर खड़े हो गए। इस दौरान तीसरी कक्षा का छात्र आदित्य कुमार धीरज उबलती खीर में गिर गया... पढ़िए पूरी खबर...;
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में छात्र के गिरने के मामले को हाईकोर्ट ने संज्ञान में लिया है। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने बिलासपुर कलेक्टर को नोटिस जारी कर शपथपत्र में जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई 13 जनवरी को होगी।
दरअसल, 16 दिसंबर को बिल्हा विकासखंड के शासकीय प्राथमिक स्कूल दोमुहानी में मध्यान्ह भोजन में बच्चों के लिए खीर बनाई गई। इस दौरान हेडमास्टर और टीचर बच्चों को भोजन करने के लिए क्लास रूम में बुलाने गए। इसके बाद सारे बच्चे खीर लेने के लिए एक साथ किचन में पहुंचे। वे सभी खीर वाली कड़ाही को घेरकर खड़े हो गए। इस दौरान तीसरी कक्षा का छात्र आदित्य कुमार धीरज उबलती खीर में गिर गया, जिससे उसका हाथ बुरी तरह से झुलस गया। आनन-फानन में महिलाओं ने बच्चे को उठाया। बच्चा दर्द के मारे रोने लगा।
प्रधान पाठक और मध्यान्ह भोजन प्रभारी सस्पेंड
शिक्षकों ने बुरी तरह से जख्मी छात्र को अस्पताल पहुंचाने के बजाय घर भेज दिया। वहां पर छात्र के परिजन उसकी हालत देखकर स्कूल पहुंचे और खूब हंगामा किया। इसके बाद छात्र को अस्पताल में दाखिल कराया गया। वहीं इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्यवाही करते हुए शासकीय प्राथमिक शाला दोमुहानी की प्रधान पाठक सुनीता खेस और मध्यान्ह भोजन प्रभारी सहायक शिक्षक सुशीला पटेल को सस्पेंड कर दिया है।