CG News: बदमाशों ने युवक को नाले में पटक-पटककर पीटा...इलाज के दौरान हुई मौत...
धूप्पड़ पेट्रोल पंप के पास देर रात युवक से मारपीट की गई। मारपीट के बाद आरोपी मौके पर से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पढ़िए पूरी खबर...;
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (raipur) के धूप्पड़ पेट्रोल पंप के पास देर रात युवक से मारपीट की गई। मारपीट के बाद आरोपी मौके पर से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना आजाद चौक थाना (azad chowk police station) इलाके का है।
मिली जानकारी के अनुसार, देर रात रायपुर के धूप्पड़ पेट्रोल पंप (petrol pump) के पास कुछ युवकों और मृतक दीपक निषाद के बीच मामूली विवाद हो गया। इसके बाद युवकों ने दीपक की जमकर पिटाई कर दी और उसे पास ही के नाले में गिरा दिया। फिर सभी आरोपी मौके पर से फरार हो गए। अस्पताल (hospital) में इलाज के दौरान दीपक की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।