CG News : बस स्टैंड की 120 में से 50 दुकानों का पैसा जमा, आवंटन में फंसा पेंच
- पंडरी के प्रभावितों और टिकरापारा से पसरा हटाने विस्थापन के लिए बनी दुकानों का ऐसा हाल
रायपुर। निगम प्रशासन (corporation administration)ने दो अलग-अलग स्पॉट पर 200 सौ से ज्यादा दुकानें बनवाई हैं। अब दुकानों के आवंटन में होने वाले विलंब के कारण जहां निगम का राजस्व अटका है, वहीं सड़क पर पसरा लगाने वालों को व्यवस्थित करने के लिए करीब 6 साल पहले 98 लाख में बनवाया गया दो मंजिला व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स अभी तक वीरान पड़ा है। इससे आम लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत भी नहीं मिली है। इस तरह की स्थिति इसलिए बन रही, चूंकि कहीं पर लोग पैसा जमा करने में विलंब कर रहे तो किसी स्पाट पर आवंटन का पेंच फंसा है। रायपुर निगम ने करीब ढाई साल पहले लोगों को ट्रैफिक जाम से बचाने के लिए भाठागांव में बस टर्मिनल शुरू किया। इससे पंडरी बस स्टैंड के पास निगम की छोटी-छोटी दुकानों में रोजी-रोटी कमाने वालों पर विस्थापन की तलवार लटकी। इससे उन्हें बचाने के लिए निगम प्रशासन ने नए बस टर्मिनल के पास 120 दुकानों का निर्माण कराया है। यहां जिन प्रभावितों को विस्थापन दिया जाना है, उन्होंने पहले तो दुकान बनाने में विलंब होने का हवाला देते हुए निगम पर दबाव बनाया।
अब सालभर से बनकर तैयार दुकानों के आवंटन से पहले तय की गई राशि जमा करने में विलंब कर रहे हैं। इससे जहां निगम का राजस्व अटका है, वहीं बस स्टैंड में यात्रियों को मिलने वाली सुविधा भी अटकी है। निगम के मुताबिक अभी तक सिर्फ 50 दुकानदारों ने ही पैसा जमा किया है। जिन लोगों ने पैसा जमा किया है, अभी तक सिर्फ उन्हें ही दुकानों का आवंटन निगम ने किया है। मौके पर लोगों ने दुकान लेने के बाद भी कारोबार शुरू नहीं किया है। इसका खामियाजा बस सेवा का उपयोग करने वाले यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है।
कांप्लेक्स की घूम रही फाइल
टिकरापारा के नंदी चौक क्षेत्र में वनवे सड़कों तक पसरा लगने से लोगों को दिन में कई बार ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है। इसका निदान करने के लिए निगम प्रशासन ने करीब 6 साल पहले 98 लाख में 80 से ज्यादा दुकानों का निर्माण करवाया है। इस दो मंजिला काम्प्लेक्स को बनवाने के बाद जिम्मेदार सुध नहीं ले रहे हैं। इससे क्षेत्र के लोगों को न तो समस्या का समाधान मिला और ना ही अधिकारी सड़क से पसरा हटवा पाए हैं, जबकि अभी शहर के मुख्य मार्गों से अवैध दुकाने हटवाई जा रही हैं। वहीं दूसरी तरफ कई साल से नंदी चौक के पास बनवाए गए काम्प्लेक्स की दुकानों के आबंटन के लिए तय लिस्ट और प्रोजेक्ट की फाइल जिम्मेदारों के पास ही घूम रही है।
टैक्स भुगतान का भी मसौदा
निगम के मुताबिक पंडरी बस स्टैंड से प्रभावित दुकानदारों में 102 लोग शामिल है। इनके लिए प्रति दुकान 120 वर्गफीट में बनवाने के बाद निगम ने इनका अलॉटमेंट शुरू किया है। मौके पर निगम ने 120 दुकानों का निर्माण करवाने के बाद 2.14 लाख प्रति दुकान का भुगतान करने वाले 50 लोगों को आबंटन भी कर दिया है। वहीं 52 लोग अभी भी ऐसे हैं, जिनके लिए दुकान बनकर तैयार होने के बाद भी उन्होंने तय राशि जमा नहीं की है। इसमें कई लोग ऐसे भी है, जिनको पुराने जोन कार्यालय में टैक्स जमा करने के बाद ही दुकानों का आबंटन मिलेगा। इस मसौदे को सुलझाने में होने वाले विलंब के कारण भाठागांव बस टर्मिनल में यात्री सुविधाओं का भी अभाव बना हुआ है।