CG News: नक्सलियों का फरमान : विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करो, प्रदेश सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बस्तर प्रवास से ठीक पहले नक्सलियों ने विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का फरमान जारी कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-09-30 07:23 GMT

गणेश मिश्रा-बीजापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बस्तर प्रवास से ठीक पहले नक्सलियों ने विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का फरमान जारी कर दिया है। नक्सलियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो ने विधानसभा चुनाव में प्रदेश की बघेल सरकार को सबक सिखाने की चेतावनी दी है। 

नक्सलियों ने कहा है कि, भाजपा के दमन और लूट के खिलाफ कांग्रेस को वोट मिला था पर साढ़े चार सालों में कोई परिवर्तन नहीं आया। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर पिछले साढ़े चार सालों के कार्यकाल के दौरान छत्तीसगढ़ में 657 किसानों के आत्महत्या और कर्मचारियों के नियमितीकरण का वादा न निभाने का आरोप लगाया गया है। इसके अलावा उन्होंने पेशा कानून में संशोधन कर ग्राम सभाओं के अधिकारों में कटौती करने और आदिवासी इलाकों में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार न करने का भी आरोप लगाया है। 

Tags:    

Similar News