CG NEWS : अधिकारी-कर्मचारी बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ें, मोबाइल भी रखें हमेशा ऑन
शनिवार को उन्होंने अभनपुर विधानसभा (Abhanpur Assembly)के अभनपुर नगर पालिका और गोबरा- नवापारा क्षेत्र (Gobra-Nawapara area) का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों की बैठक ली। पढ़िए पूरी खबर...;
- कलेक्टर ने अभनपुर विस में अधिकारी-कर्मचारियों की ली बैठक
रायपुर। विधानसभा चुनाव (assembly elections)की तारीख का ऐलान और आचार संहिता लागू होने के बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. सर्वेश्वर भुरे (Collector and District Election Officer Dr. Sarveshwar Bhure )लगातार चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक कर रहे हैं। इसके तहत शनिवार को उन्होंने अभनपुर विधानसभा (Abhanpur Assembly)के अभनपुर नगर पालिका और गोबरा- नवापारा क्षेत्र (Gobra-Nawapara area) का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि चुनाव होने तक कोई अधिकारी या कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ें और हमेशा अपना मोबाइल ऑन रखें।
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि चुनाव कार्य सबसे महत्वपूर्ण है। इस दौरान प्रत्येक अधिकारी- कर्मचारी निरंतर संपर्क में रहें और अपना मोबाईल फोन हमेशा ऑन रखें। बैठक में एडिशनल एसपी ग्रामीण नीरज चंद्राकर एसडीएम जगन्नाथ वर्मा सहित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
240 मतदान केंद्र, 120 में वेबकास्टिंग
अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में 240 मतदान केंद्र हैं, जिसमें 120 में वेबकास्टिंग होगी। 10 संगवारी मतदान केंद्र हैं।