CG NEWS : अग्रसेन जयंती पर अग्रवाल समाज ने निकाली शोभायात्रा,लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
महाराजा अग्रसेन (Maharaja Agrasen )की जयंती के अवसर रविवार को शहर में धूमधाम से भव्य शोभायात्रा (procession)निकाली गई। यह यात्रा अग्रसेन भवन (Agrasen Bhawan)से तिगड्डा चौक (Tigda Chowk)तक निकाली गई। पढ़िए पूरी खबर ...;
सूरज सोनी - खरोरा । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खरोरा (Kharora) में महाराजा अग्रसेन (Maharaja Agrasen )की जयंती के अवसर रविवार को शहर में धूमधाम से भव्य शोभायात्रा (procession)निकाली गई। यह यात्रा अग्रसेन भवन (Agrasen Bhawan)से तिगड्डा चौक (Tigda Chowk)तक निकाली गई। शोभायात्रा में रथ पर अग्रसेन महाराज की मूर्ति लाइटिंग आकर्षण का केंद्र बनी हुई थीं। शोभायात्रा में समाजजन थिरक रहे थे। शोभा यात्रा का शहर में जगह-जगह फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। यह शोभायात्रा अग्रवाल समाज की ओर से निकाली गई। शोभायात्रा के साथ जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
अग्रसेन भवन में पिछले एक सप्ताह से सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसका ईनाम आज वितरण किया गया । इस मौके पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल, और सचिव कैलाश अग्रवाल, राजीव अग्रवाल,आनंद अग्रवाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल और समाज के लोगों के साथ मिलकर पर्यावरण सरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, विधायक अनीता शर्मा के प्रतिनिधि बबलू भाटिया और छालीवुड अभिनेता व भाजपा धरसींवा प्रत्याशी अनुज शर्मा शमिल थे।