CG NEWS : कार्तिक पूर्णिमा 27 को, महादेवघाट पर लगेगा पुन्नी मेला
पुन्नी मेला के मौके पर महादेवघाट में राजधानी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग भगवान महादेव का दर्शन करने और खारुन नदी में पवित्र स्नान करने पहुंचते हैं। पढ़िए पूरी खबर...;
रायपुर। राजधानी के महादेवघाट (Mahadevghat)पर छत्तीसगढ़ का ऐतिहासिक पुन्नी मेला 27 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima)के दिन पवित्र स्नान, दान से शुरू होगा। मेला स्थल पर आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। हठकेश्वर महादेव मंदिर (Hathkeshwar Mahadev Temple)सहित अन्य देवालयों पर सफेदी चढ़ाने का काम भी जोर-शोर से किया जा रहा है। रायपुरा के महादेवघाट में पुन्नी मेला की तैयारी चल रही है। मेला स्थल पर खानपान की सामग्री के स्टाल से लेकर पूजन सामग्री, मनिहारी सामान, सौंदर्य प्रसाधान बेचने वाले चूने से निशान लगाकर अपने लिए जगह सुरक्षित कर रहे हैं। कुछ लोगों ने ठेला, गुमटी के साथ अपनी अस्थाई दुकान सजानी शुरू कर दी है। आलू टिकिया, चाउमीन, भेलपुरी वाले अपनी चलती फिरती दुकान के साथ मेला स्थल पर पहुंचे हैं।
मेला स्थल पर बच्चों के लिए लगा रहे हवाई झूला
पुन्नी मेला में लोगों के आकर्षण के लि हवाई झूला, फिसलपट्टी, ड्रेगन झूला के साथ ही पारंपरिक रहचुली वाले पहुंच गए हैं। हवाई झूला को लगाने के साथ ही उसकी फाइनल फिटिंग और तेल ग्रीसिंग का काम इन दिनों चल रहा है। तंबू लगाकर मेला में तरह- तरह के मिठाई, नमकीन बनाने वाले भी महादेवघाट में डेरा डाले हैं।