CG News : गुरु पर्व के प्रथम सोमवार को सतनाम भवन सेक्टर- 6 में 5000 दीये जलाए गए

बताया कि, दिसंबर माह के लगते ही गुरु पर्व आरंभ हो जाता है जो लगातार 31 दिसंबर तक चलता है। इसे लेकर सतनामी समाज में खासा उत्साह छाया है। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-12-05 12:18 GMT

उमा घृतलहरे - भिलाई । छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित सतनाम भवन सेक्टर- 6 (Satnam Bhawan Sector-6, Bhilai)में दिसम्बर माह के प्रथम सोमवार को 5000 दीये जलाए गए। दीप प्रज्वलित कर फूलोें ओर दीयों से जैतखाम बना कर संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी (Baba Guru Ghasidas ji)की पुजा - अर्चना की गई । इनका उद्देश्य है कि, एकता और शांति का संदेश भेजना है। एकता के मार्ग को चिह्नित करने के लिए 5000 दीये जलाए गए । बताया कि, दिसंबर माह के लगते ही गुरु पर्व आरंभ हो जाता है जो लगातार 31 दिसंबर तक चलता है। इसे लेकर सतनामी समाज में खासा उत्साह छाया है। लोगों ने गुरु घासीदास के सामाजिक सुधार,समरसता और मनखे मनखे एक बरो बर वाली बातों को याद किया गया । देखिए वीडियो -


Tags:    

Similar News