CG NEWS : मतदाताओं को जागरूक करने स्कूल के बच्चों ने निकाली रैली

शासकीय हाईस्कूल बड़गांव (Government High School Badgaon)के छात्र-छात्राओं ने मगंलवार को मतदाता जागरूकता (voter awareness )को लेकर रैली निकाली। रैली विद्यालय परिसर (school campus)से निकाली गई। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-11-07 12:12 GMT

रायपुर । छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर के शासकीय हाईस्कूल बड़गांव (Government High School Badgaon)के छात्र-छात्राओं ने मगंलवार को मतदाता जागरूकता (voter awareness )को लेकर रैली निकाली। रैली विद्यालय परिसर (school campus)से निकाली गई । आस -पास के मुहल्ले से होते हुए विद्यालय परिसर पहुंची। देखिए वीडियो -

इस दौरान छात्र-छात्राएं हाथों में वोट देने की अपील की तख्तियां लेकर चल रहे थे। जिसमें पहले मतदान फिर जलपान, चाहे नर हो या नारी मतदान सब की जिम्मेवारी, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, सत्य और ईमान से सरकार बनाएंगे मतदान से, अब जागो प्यारे, मतदाता वोट हमारा अधिकार, कभी ना करें इसका बहिष्कार जैसी स्लोगन लिखा था। इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य सहित सभी शिक्षक - शिक्षिका उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News