CG News: इलाज के दौरान जवान शहीद, आईईडी ब्लास्ट में हुआ था घायल
रेंगाघाटी में हुए आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से घायल जवान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जवान का नाम प्रकाश चन्द्र शीओल बताया जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर...;
कांकेर/बांदे। छत्तीसगढ़ के कांकेर/बांदे के रेंगाघाटी में हुए आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से घायल जवान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जवान का नाम प्रकाश चन्द्र शीओल बताया जा रहा है। वह बालेश्वर, ओडिशा का रहने वाला था। इस खबर की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कांकेर ने की है।
बता दें कि, दो दिन पहले सुरक्षाबलों की एक टीम पोलिंग पार्टी (polling party) के साथ मरबेड़ा कैंप से रेंगाघाटी-रेंगागोंदी मतदान केंद्र जा रही थी। इस दौरान आईईडी की चपेट में आने से बीएसएफ (bsf) के एक जवान समेत पोलिंग पार्टी के 2 कर्मचारी घायल हो गए थे। इसके बाद घायलों को अस्पताल भेजा गया था। वहीं बीएसएफ के घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया था। जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।