CG NEWS : कर्ज के लिए तकादा, बैंककर्मी पर हमले के लिए सुपारी
पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, प्रार्थी शुभम अग्रवाल तात्यापारा स्थित बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी करता है। वह बैंक में लोन की रकम वसूली का काम करता है। 27 अक्टूबर की रात करीब साढ़े सात बजे वह ऑटो से अपने घर सुंदर नगर पहुंचा। पढ़िए पूरी खबर ...;
रायपुर। राजधानी रायपुर के सुंदरनगर इलाके (Sundernagar area)में एक बैंक कर्मी (bank employee)पर सुपारी देकर जान से हमला कराने के मामले में पुलिस (Police ) ने मुख्य आरोपी सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में 3 नाबालिक भी शामिल हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 324, 307, 120बी भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, प्रार्थी शुभम अग्रवाल तात्यापारा स्थित बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी करता है। वह बैंक में लोन की रकम वसूली का काम करता है। 27 अक्टूबर की रात करीब साढ़े सात बजे वह ऑटो से अपने घर सुंदर नगर पहुंचा। यहां पहुंचने के बाद जब वह आईडीबीआई एटीएम सेंटर से पैसे निकालकर घर जाने लगा, तभी दो अज्ञात लड़के पीछे से आकर उसकी जांघ पर चाकू मारकर फरार हो गए।
इसी घटना के बाद शुभम की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला। इस फुटेज के आधार पर पुलिस ने 3 नाबालिक लड़कों को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने लड़कों की निशानदेही पर मनीष कुमार अग्रवाल निवासी बी-20 गैलेक्सी रेसीडेंसी अमलीडीह, कीर्तन नायक निवासी बीएसयूपी कॉलोनी सड्डू एवं सल्लू बघेल निवासी लक्ष्मी नगर मोवा को भी गिरफ्तार किया।
तकादा से परेशान होकर दे दी सुपारी
पुलिस को इस मामले की जांच में पता चला कि इस वारदात को अंजाम देने के लिए मनीष अग्रवाल ने सुपारी दी थी। मनीष ने उसी बैंक से लोन उठा रखा था, जिस बैंक में शुभम कर्मचारी था। लोन लेने के बाद उसने किस्त की राशि देना बंद कर दिया था। इसके कारण शुभम ही उसे लोन चुकाने के लिए बार-बार फोन किया करता था। इसी बात से परेशान होकर मनीष ने आरोपियों को सुपारी देकर शुभम पर हमला कराया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 6 मोबाइल, गाड़ी और चाकू जब्त किया है।CG NEWS : कर्ज के लिए तकादा, बैंककर्मी पर हमले के लिए सुपारी