- सेंट्रल जीएसटी, सेंट्रल एक्साइज ने की संयुक्त कार्रवाई
- केंद्रीय एजेंसी ने लावण्य ट्रेडर्स के संचालक को गिरफ्तार किया
रायपुर। सेंट्रल जीएसटी (Central GST)तथा सेंट्रल एक्साइज (Central Excise)की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक कारोबारी( businessman)को छह करोड़ 18 लाख रुपए टैक्स चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार (arrested) किया है। कारोबारी पर आरोप है कि उसने फर्जी फर्मों के माध्यम से बगैर किसी भी प्रकार के लेन-देन के करोड़ रुपए की फेक इनवॉइस लेकर चोरी की है।
जीएसटी सेंट्रल जीएसटी के आयुक्त मोहम्मद आबू सामा के मुताबिक सीजीएसटी तथा सेंट्रल एक्साइज की फेक इनवॉइस सेल के अफसरों ने मेसर्स लावण्य ट्रेडर्स के संचालक राहुल सिंघल के परिसर में छापा मारकर टैक्स चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि वह फर्जी फर्मों से बिना किसी भी अंतर्निहित वस्तुओं या सेवाओं की आपूर्ति के फर्जी आईटीसी ले रहा है और उसे कारोबारियों को दे रहा है, इस तरह से राहुल ने करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी की।
न्यायिक रिमांड पर जेल
राहुल के खिलाफ सीजीएसटी अधिनियम 2017 की धारा 69(1) के प्रावधानों के तहत उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया है।