CG News : सरिया की कीमत दो माह में 10 हजार रुपए टन और सीमेंट की 60 रुपए घटी
प्रदेश की सीमेंट कंपनियों ने इस बार मानसून के समय ही सीमेंट की कीमत में भारी इजाफा कर दिया था। सितंबर में इतिहास में पहली बार सीमेंट की कीमत साढ़े तीन सौ रुपए से पार होकर चिल्हर में 370 रुपए हो गई थी। कंपनियों ने सितंबर में जहां 35 रुपए कीमत बढ़ाई वहीं अगस्त के अंत में ही 20 रुपए कीमत बढ़ाई गई थी। पढ़िए पूरी खबर...;
- छत्तीसगढ़ के साथ किसी भी राज्य से कोई डिमांड नहीं, प्लांटों की हालत खस्ता
रायपुर। प्रदेश में जो सरिया (Iron rods)दो माह पहले 63 हजार रुपए टन हो गया था, वह इस समय दस हजार कम में 53 हजार रुपए टन में मिल रहा है। इसके बाद भी इसके लेवाल नहीं हैं। सीमेंट (cement)की कीमत भी गई है सीमेंट की कीमत 370 रुपए तक चली गई थी, लेकिन अब ब्रांडेड सीमेंट (branded cement) 310 और लोकल सीमेंट 270 से 280 रुपए में मिल रहा है। इसकी कीमत में 60 रुपए की कमी आई है। छत्तीसगढ़ के साथ किसी भी राज्य से डिमांड न होने के कारण स्टील और सीमेंट प्लांटों (cement plants) की हालत खस्ता हो गई है।
प्रदेश की सीमेंट कंपनियों ने इस बार मानसून के समय ही सीमेंट की कीमत में भारी इजाफा कर दिया था। सितंबर में इतिहास में पहली बार सीमेंट की कीमत साढ़े तीन सौ रुपए से पार होकर चिल्हर में 370 रुपए हो गई थी। कंपनियों ने सितंबर में जहां 35 रुपए कीमत बढ़ाई वहीं अगस्त के अंत में ही 20 रुपए कीमत बढ़ाई गई थी। दस दिनों में कीमत में 55 रुपए का इजाफा हो किया गया था। कीमत में और इजाफा करने की तैयारी थी, लेकिन डिमांड न होने के कारण कीमत नहीं बढ़ाई गई। जब खरीदारों ने हाथ खड़े कर दिए, तो कीमत कुछ कम करने का दौर प्रारंभ हुआ। इसके बाद से लगातार कीमत कम हो रही है।
लोकल सीमेंट तीन सौ से कम
इस समय देश के किसी भी राज्य से सीमेंट की डिमांड ज्यादा नहीं आ रही है। प्रदेश में भी सरकारी कामों के साथ बाकी काम भी राज्य में हुए चुनाव के कारण लंबे समय से बंद हैं। ऐसे में कहीं से भी सीमेंट की डिमांड न आने के कारण मजबूरी में सीमेंट कंपनियों को दाम कम करने पड़े हैं। इस समय ब्रांडेड सीमेंट थोक में 290 से 300 रुपए और चिल्हर में 310 रुपए हैं। लोकल कंपनियों का सीमेंट 260 से 270 रुपए थोक में और 270 से 280 रुपए चिल्हर में बिक रहा है। जहां तक दो माह पहले की बात है तो सीमेंट की कीमत प्लांट से 310 से 340 रुपए हो गई थी।
रेत की कीमत भी घटी
मानसून के कारण रेत की कीमत 30 रुपए प्रति फीट के पार चली गई थी, लेकिन अब इसकी कीमत 14 रुपए फीट पर आ गई है। इसके बाद भी इसके खरीदार नहीं मिल रहे हैं, क्योंकि छोटे-मोटे कामों को छोड़कर कहीं ज्यादा काम चल ही नहीं रहा है। इसी तरह से गिट्टी की कीमत भी अब 20 रुपए तक हो गई है।
सरिया 63 से हुआ 53 हजारी
जो सरिया इस साल के प्रारंभ में 64 हजार रुपए टन था, अगस्त में 49 हजार 500 तक पहुंच गया था, लेकिन इसके बाद से इसकी कीमत में लगातार इजाफा किया गया और सितंबर में इसकी कीमत बढ़ते-बढ़ते 63 हजार रुपए टन हो गई। यह लोकल सरिया है। लोकल में ब्रांडेड सरिया 66 हजार रुपए टन में बिका। अब लोकल सरिया दस हजार रुपए कम हो गया है। लोकल सरिया की बेसिक कीमत 44 हजार रुपए इसमें 18 फीसदी जीएसटी मिलाकर इसकी कीमत 52 हजार रुपए है। चिल्हर में यह 53 हजार रुपए टन में बिक रहा है। ब्रांडेड सरिया की कीमत चिल्हर में 58 हजार रुपए टन है।