CG NEWS : चोरों ने ऐसा नोचा कि 45 करोड़ की बिल्डिंग अब खंडहर खिड़की-दरवाजे ही नहीं, टोटी-ग्रिल समेत सब गायब

बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड ईडब्ल्यूएस कॉलोनी (Boriyakala Housing Board EWS Colony)की पड़ताल की। यहां पर चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आईं। गरीबों के लिए बनाई गई ईडब्ल्यूएस कॉलोनी के सभी ब्लॉक खंडहर नजर आए। हाऊसिंग बोर्ड द्वारा फ्लैट में लगाए गए दरवाजे, ग्रिल, बेसिंग से लेकर नल और फिर टंकियां सभी गायब मिलीं। पढ़िए पूरी खबर ...;

Update: 2023-09-29 06:00 GMT

रायपुर। ईडब्ल्यूएस कॉलोनी (EWS Colony)में चोरों ने ऐसा उत्पात मचाया है कि अब अफसर भी भौंचक रह गए हैं। चोरों ने न सिर्फ मकानों में चोरी की है, बल्कि उसे पूरी तरह से खंडहर में तब्दील कर दिया है। चोरी की वारदात को ऐसे अंजाम दिया है कि 1374 फ्लैट में लगाई गई खिड़की और दरवाजे तक नहीं बचे हैं। लोहे की ग्रिल को काटकर चोरों ने पार कर दिया है। व्यवस्थापन के उद्देश्य से इस कॉलोनी को नगर निगम ने हाऊसिंग बोर्ड से 45 करोड़ रुपये में खरीदा था। चोरों की वजह से अब हालत जर्जर है।

गुरुवार को हरिभूमि की टीम ने बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड ईडब्ल्यूएस कॉलोनी (Boriyakala Housing Board EWS Colony)की पड़ताल की। यहां पर चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आईं। गरीबों के लिए बनाई गई ईडब्ल्यूएस कॉलोनी के सभी ब्लॉक खंडहर नजर आए। हाऊसिंग बोर्ड द्वारा फ्लैट में लगाए गए दरवाजे, ग्रिल, बेसिंग से लेकर नल और फिर टंकियां सभी गायब मिलीं। चोरों ने बाकायदा ड्रील मशीन चलाकर लोहे के सामान और दरवाजे को चुराया, बल्कि ब्लॉक के हर हिस्से को खंडहर में तब्दील कर दिया। चोरी की वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया है, जब बाजू में लोग रह रहे थे। वर्तमान में भी कॉलोनी में कई लोग रहते हैं, लेकिन उनके मुताबिक चोरी के बारे में उन्हें भी कुछ पता नहीं चल सका। जिस तरह के हालात दिख रहे हैं, संगठित तरीके और फिर नगर निगम,हाऊसिंग बोर्ड की बेपरवाही की वजह से चोरी की घटना को अंजाम देने की आशंका है।

तेलीबांधा से 800 परिवार की शिफ्टिंग


व्यवस्थापन के लिए नगर निगम ने ईडब्ल्यूएस कॉलोनी को हाऊसिंग बोर्ड से खरीदा। इसके बाद 2011 में तेलीबांधा से ही 800 परिवारों का व्यवस्थापन किया था। इसके बाद राजेंद्र नगर से भी सैकड़ों परिवारों का व्यवस्थापन इसी कॉलोनी में किया गया। कुछ साल बाद मरीन ड्राइव और अमलीडीह में फ्लैट बन जाने के बाद दोबारा उस परिवार को मूलस्थान में भेज दिया गया । बोरियाकला में फ्लैट जैसे ही खाली हुआ, चोरों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया।

निगम की शिकायत, 1 लाख की चोरी


नगर निगम की ओर से मुजगहन थाना में चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन इसमें चोरी गए सामान की कीमत लगभग 1 लाख रुपये आंकी गई है। दिलचस्प यह है कि चोरों ने जितने फ्लैट को निशाने पर लेकर ग्रिल, दरवाजे और घर के दूसरे उपयोगी सामान गायब किए हैं, उसकी कीमत ही करोड़ रुपये से ज्यादा है। चोरों ने नल की टोटियां ही नहीं, बल्कि छत पर लगी टंकियों तक को गायब कर दिया है।

पुलिस छापे में मिला 60 हजार का माल

बोरियाकला में चोरों द्वारा चुराई गई सामग्री की तफ्तीश खरोरा और तेलीबांधा इलाके में पूरी हुई है। चार आरोपियों को पुलिस ने अभी तक पकड़ा है, जबकि पूरी वारदात में और लोगों के संलिप्त होने के बाद नाम सामने आए हैं। जिला सायबर क्राइम ब्रांच यूनिट के मुताबिक एक राजा कबाड़ी नामक व्यक्ति को हाल में गिरफ्तार किया है, जिसने चोरी करने वालों ने लोहे की सामग्री की खरीदारी की थी। लगभग 60 हजार का सामान बरामद किया जा चुका है।

कई साल से चोरी

क्राइम डीएसपी दिनेश सिन्हा ने बताया कि, मौके पर जिस तरह के हालात दिख रहे हैं, चोरी सालों से हो रही थी। जब हमारे पास शिकायत मिली, तो चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से चोरी की सामग्री बरामद की गई। अभी कुछ और लोगों के नाम सामने आए हैं।

व्यवस्थापन उद्देश्य

रायपुर नगर निगम के योजना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि,नगर निगम ने व्यवस्थापन के उद्देश्य से फ्लैट की खरीदारी की थी। इसके एवज में हाऊसिंग बोर्ड को लगभग 45 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया था। फ्लैट खाली होने के बाद चोरों ने नुकसान पहुंचाया है, इसकी जांच करने को कहा गया है। 

Tags: