CG NEWS : टीएस ने की पीएम की तारीफ, बोले- छत्तीसगढ़ को हमेशा उनका सहयोग मिलता रहा, इस पर भाजपाई क्या बोले... पढ़िए

डॉ. रमन ने कहा कि, तारीफ तो सबको करनी पड़ेगी। टीएस सिंहदेव हों या फिर भूपेश बघेल। नरेंद्र मोदी जी की जो उपलब्धि है, पिछले 9 सालों में देश का जो कायाकल्प हुआ है, उसका सब को तारीफ करनी पड़ेगी। मोदी जी का काम ही ऐसा है। पए़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-09-14 12:46 GMT

अमित गुप्ता-रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले (Raigarh district)में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) ने कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात दी। इस अवसर पर पीएम के साथ मौजूद रहे छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (Deputy Chief Minister of Chhattisgarh TS Singhdev)ने अपने संबोधन में कहा कि, प्रधानमंत्री श्री मोदी का सहयोग हमेश हर मामले में छत्तीसगढ़ को मिलता रहा है, और उम्मीद जताई कि आगे भी उनका सहयोग मिलता रहेगा। श्री सिंहदेव के इस कथने के बाद एक बार फिर से छत्तीसगढ़ की सियासत में सरगर्मी देखी जा रही है।

डॉ. रमन बोले-क्या टीएस, क्या भूपेश.. तारीफ तो सबको करनी पड़ेगी

सरकारी कार्यक्रम के बाद पीएम श्री मोदी ने यहां एक जनसभा को भी संबोधित किया। सभा शुरू होने से पहले घंटों भीषण बारिश के बावजूद सभास्थल पर बड़ी भीड़ मौजूद रही। यहां श्री मोदी ने अपने भाषण के दौरान भी प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। भीड़ आर पीएम के संबोधन से उत्साहित प्रदेश भाजपा के नताओं से जब मीडियो ने श्री सिंहदेव द्वारा पीएम की तारीफ के संदर्भ में सवाल किया तो सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन बोले। डा. रमन ने कहा कि, तारीफ तो सबको करनी पड़ेगी। टीएस सिंहदेव हों या फिर भूपेश बघेल। नरेंद्र मोदी जी की जो उपलब्धि है, पिछले 9 सालों में देश का जो कायाकल्प हुआ है, उसका सब को तारीफ करनी पड़ेगी। मोदी जी का काम ही ऐसा है।

छत्तीसगढ़ की सरकार को जनता से कोई लेना-देना नहीं : साव

वहीं प्रदेश भाजपाध्यक्ष अरुण साव ने इस बाबत सवाल पूछने पर कहा कि,ये कोई कहने की बात नहीं है कि, पीएम मोदी प्रधानमंत्री के रूप में जिस मूल मंत्र को लेकर कम कर रहे हैं... सबका साथ सबका विकास। छत्तीसगढ़ को हर प्रकार का सहयोग कर रहे हैं। लेकिन राज्य की भूपेश सरकार को छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता से कोई लेना-देना नहीं है। विकास उनकी फितरत में नहीं है।

Tags: