CG NEWS : ढाई बरस की बच्ची को कुत्ते घसीट ले गए, परिजनों ने झुंड को खदेड़कर किसी तरह बचाया

Update: 2023-11-21 05:15 GMT

रायपुर। रामनगर (Ramnagar)के गुलमोहर पार्क (Gulmohar Park)पर आवारा कुत्तों (dogs attacked)के झुंड ने बच्ची पर हमला कर दिया। इससे ढाई साल के मासूम के शरीर में दर्जनभर जगह चोट व खरोंच आई हैं। मासूम बच्ची को कुत्ते घसीटते ले गए, बच्चों ने हल्ला मचाया, तो परिजन भागते हुए मौके पर पहुंचे और खूंखार कुत्तों को खदेड़ा। घटना शनिवार रात की है। इसकी शिकायत लोगों ने निदान 1100 में भी की। रविवार को सरकारी छुट्टी के बाद सोमवार सुबह जोन 7 कमिश्नर ने मुख्यालय के स्वास्थ्य अधिकारी ( health officer)को फोन पर इसकी सूचना दी, तब जाकर खूंखार कुत्तों को पकड़ने डाग केचर टीम स्पॉट पर पहुंची। शहर में आवारा कुत्तों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।

आवारा कुत्तों की नसबंदी अभियान का दावा खोखला साबित हो रहा है। शनिवार रात राजधानी के रामनगर इलाके के गुलमोहर पार्क में बच्चों के साथ खेल रही ढाई साल की मासूम बच्ची आवारा कुत्तों के कहर का शिकार बनी। गार्डन में घुस आए आवारा कुत्ते मासूम बच्ची को घसीटते ले गए। शरीर पर दर्जनभर जगहों पर खरोंच के निशान और चोट आई है। बच्चों ने आवारा कुत्तों के झुंड के हमले को देखकर हल्ला मचाया, परिजन भागते हुए मौके पर पहुंचे और कुत्तों के झुंड को खदेड़ा। बच्ची के पिता का कहना है, अगर 30 से 40 सेकंड की देर होती, तो बच्ची को कुछ भी हो सकता था। बच्ची के सिर, चेहरा, पीठ पर चोट व खरोंच है। सूत्रों के मुताबिक परिजन बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए और उपचार कराया। लोगों ने इसकी शिकायत निदान 1100 में की। इसके बाद भी निगम अमला घटना के दिन स्पाट पर नहीं पहुंचा।

लोगों ने कुत्तों को गार्डन में बंद कर रखा

आवारा कुत्तों के कहर से घबराए स्थानीय लोगों ने बच्ची को काटने वाले कुते सहित अन्य कुत्तों को गुलमोहर पार्क में बंद कर रखा और खूंखारों को पकड़कर ले जाने जोन 7 कमिश्नर को फोन पर सूचना भी दी। सूचना मिलने पर निगम की डाग केचर टीम मौके पर पहुंची और सुबह 7 कुत्तों तथा शाम आसपास के 3 कुत्तों को धरपकड़ कर बैरन बाजार स्थित पशु चिकित्सालय पहुंचाया। वहां पकड़े गए कुत्तों की नसबंदी की।

जोन कमिश्नर का फोन आया था टीम भेजी है

रामनगर के गुलमोहर पार्क में आवारा कुत्तों के झुड की शिकायत निदान 1100 में आई थी। जोन 7 कमिश्नर का सुबह फोन आने के बाद खूंखार कुत्तों को पकड़ने टीम भेजी है। यह टीम गार्डन में पकड़कर रखे गए कुत्तों के साथ आसपास के कुतों को पकड़कर लाएगी। - एके हालदार, स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम रायपुर

घटना का पता चला टीम भेज रहे हैं

सोमवार सुबह डाग बाइट की घटना का पता चला, कुत्तों को पकड़ने टीम भेज रहे हैं। - जसदेव सिंह बाम्बरा, कमिश्नर जोन 7, नगर निगम रायपुर

Tags:    

Similar News