CG News: खेत में मिले तेंदुए के दो नन्हे शावक... मां की वापसी का इंतजार कर रहा है वन विभाग...

मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी (mohla-manpur-ambagarh) में जंगल पहाड़ी से सटे एक किसान के खेत में शनिवार की सुबह तेंदुए के दो शावक बिछड़ गए हैं। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-10-07 10:29 GMT

एनिशपुरी गोस्वामी-मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ (mohla-manpur-ambagarh) चौकी में जंगल पहाड़ी से सटे एक किसान के खेत में शनिवार की सुबह तेंदुए के दो शावक बिछड़ गए हैं। इसकी सूचना मिलते ही अंबागढ़ चौकी फॉरेस्ट के अफसर (forest officers) मौके पर पहुंचे और तेंदुए के शावकों को मां से मिलवाने की कोशिश में लग गए। फिलहाल वे वहीं पर तेंदुए का इंतजार कर रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि वह अपने शावकों को छोड़कर शिकार पर गई होगी और वापस आकर ले जाएगी। शावकों के रेस्क्यू के लिए राजनांदगांव (rajnandgaon) से विशेष वन विभाग का दल (special forest department force) भी बुलाया गया है। 


Tags:    

Similar News