CG News : फिल्टर प्लांट का वाल्व फटा, डगनिया पानी टंकी से आपूर्ति रही प्रभावित

Update: 2023-11-14 06:57 GMT

 ■ डगनिया पानी टंकी से जुड़े इलाके में पानी की रही दिक्कत

■ लाइन बंद रख एयर वाल्व डेमेज को किया दुरुस्त

■ सोमवार सुबह भाठागांव के पास एयर वाल्व खराब, शैलेंद्र नगर में दिखा असर

रायपुर। दीपावली त्योहार (Diwali festival)के मौके पर भाठागांव( Bhathagaon)के फिल्टर प्लांट (filter plant)का वाल्व फटने से लोगों को पानी की दिक्कतों का सामना करना पड़ा। डगनिया पानी टंकी से जुड़े इलाकों में धनतेरस और चौदस के दिन पानी की आपूर्ति प्रभावित रही, जिससे लोग परेशान हुए। इधर सोमवार सुबह भाठागांव में पेट्रोल पंप के पास एयरवाल्व के डेमेज होने से शैलेंद्र नगर इलाके में जल आपूर्ति बाधित रही।

राजधानी में त्योहार के मौके पर फिल्टर प्लांट का वाल्व फटने से सुंदरनगर, मैत्री नगर डगनिया सहित आसपास के क्षेत्रों में दो दिनों तक पेयजल आपूर्ति प्रभावित होने से लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ा। फिल्टर प्लांट के प्रभारी अधिकारी नरसिंह फरेंद्र के मुताबिक एयर वाल्व का एयर लाक धनतेरस के दिन डेमेज होने से डगनिया पानी टंकी से जुड़े इलाकों में पेयजल आपूर्ति प्रभावित रही। पूरे एरिया की लाइन बंद कर एयर लॉक को सुधारने का काम किया गया। इसके कारण सुंदर नगर, मैत्री नगर, डगनिया सहित आसपास के इलाकों में जल आपूर्ति बाधित रही।

शैलेंद्र नगर इलाके में पानी के लिए लोग परेशान

भाठागांव में पेट्रोल पंप के पास सोमवार को पानी टंकी का एयरवाल्व खराब होने से शहीद पंकज विक्रम वार्ड के शैलेंद्र नगर, टैगोर नगर, एमआर कालोनी क्षेत्र में लोग पानी के लिए परेशान रहे। शैलेंद्र नगर बैंक आफ इंडिया वाले क्षेत्र में यह स्थिति रही कि लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराने टैंकर भेजने की नौबत आई। टैगोरनगर क्षेत्र में पानी की परेशानी से त्रस्त लोगों ने वार्ड पार्षद को अपनी परेशानी बताई।

टैंकर के लिए ड्राइवर मिलने में परेशानी

एक साथ तीन मोहल्लों में पेयजल आपूर्ति ठप होने से पानी की समस्या से लोग खासे परेशान रहे। वार्ड पार्षद निशा- देवेंद्र यादव ने प्रभावित मोहल्लों में पेयजल आपूर्ति कराने 2 टैंकर की डिमांड जल विभाग से की, पर उन्हें केवल एक टैंकर ही उपलब्ध कराया गया। टैंकर चलाने वाला ड्राइवर त्योहार मनाने छुट्टी पर गया था। इसीलिए केवल 1 टैंकर से सुबह से शाम 10 ट्रिप पानी एमआर कालोनी, टैगोर नगर और शैलेंद्र नगर में भिजवाने की नौबत आई। त्योहार के समय अचानक नलों के नहीं खुलने से लोग परेशान रहे। इस संबंध में विभागीय अधिकारियो का कहना है, खराब वाल्व को बदल दिया गया है, सुबह नियमित जल आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

Tags:    

Similar News