CG NEWS : गूगल पर ढूंढ रहे थे उत्तर, उड़नदस्ते ने पकड़ा...रविवि की पूरक परीक्षा में अब तक धराए 30 नकलची
छात्रों (students) ने कोई नए पैंतरे इस बार नहीं अजमाए हैं, लेकिन नकल करने में वे पीछे नहीं हैं। मोबाइल से लेकर फर्रे तक की मदद से छात्र नकल करते हुए धरे गए हैं। अब तक 30 नकलची पूरक परीक्षाओं में पकड़े गए हैं। पढ़िए पूरी खबर...;
- 31 केंद्रों में आयोजित हो रही है परीक्षाएं, इनमें पांच सेंटर रायपुर में
- 34 हजार 300 छात्र शामिल हो रहे हैं रविवि की पूरक परीक्षाओं में
रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विवि (Pt. Ravi Shankar Shukla University)की पूरक परीक्षाओं (supplementary examinations)में भी नकल का खाता खुल गया है। हालांकि छात्रों (students) ने कोई नए पैंतरे इस बार नहीं अजमाए हैं, लेकिन नकल करने में वे पीछे नहीं हैं। मोबाइल से लेकर फर्रे तक की मदद से छात्र नकल करते हुए धरे गए हैं। अब तक 30 नकलची पूरक परीक्षाओं में पकड़े गए हैं। सबसे अधिक मामले गरियाबंद जिले (Gariaband district)में मिले हैं। शहरों में स्थित केंद्र की तुलना में आउटर के परीक्षा केंद्रों (examination centers)में अधिक नकल प्रकरण बन रहे हैं।
मुख्य परीक्षाओं की तुलना में पूरक परीक्षाओं के लिए फ्लाइंग स्क्वाइड की टीम कम गठित की गई है। पूरक परीक्षा के लिए सिर्फ एक ही उड़नदस्ते का गठन किया गया है। इसमें चार सदस्य हैं, जो विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। बीते दिनों हुई परीक्षा में उड़नदस्ते की टीम ने छात्र को मोबाइल के साथ पकड़ा। छात्र द्वारा इंटरनेट की मदद से गूगल से में उत्तर ढूंढे जा रहे थे। निरीक्षकों द्वारा विद्यार्थी को ऐसा करते हुए पकड़ लिया गया। सभी केंद्र में सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे परीक्षा पूर्व विद्यार्थी की पूर्व जांच करें
शुरू हुआ मूल्यांकन कार्य
रविवि की पूरक परीक्षाएं 27 अक्टूबर से प्रारंभ हुई हैं। इनमें नवंबर अंत तक ये परीक्षाएं चलेंगी। इसके पश्चात दिसंबर अंत तक इनके परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। चूंकि पूरक परीक्षाएं विलंब से प्रारंभ हुई हैं, अतः नतीजे जल्द जारी करने के लिए रविवि द्वारा परीक्षाओं के साथ- साथ मूल्यांकन भी प्रारंभ कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, दिसंबर अंत तक सभी परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। केंद्रीय मूल्यांकन के तहत इस बार रविवि द्वारा प्राध्यापकों को केंद्र में बुलाकर ही उत्तरपुस्तिकाएं जंचवाई जा रही हैं।