CG News: मानपुर में नहीं खुले सरकारी दफ्तर तो फूटा लोगों का गुस्सा... कर दिया चक्काजाम, क्या मांग रहे हैं ग्रामीण... पढ़िए

मानपुर (manpur) में सरकारी कार्यालय (government office) नहीं खुलने से खफा ग्रामीणों ने आज चक्काजाम कर दिया। इस दौरान उन्होंने मुख्य मार्ग पर पेड़ की शाखाएं काटकर डाल दी। इससे नेशनल हाईवे (national highway) 330 और 930 पर लंबा जाम लग गया। पढ़िए पूरी खबर..;

Update: 2023-10-04 10:05 GMT

डीपी पंड्रो- मानपुर। छत्तीसगढ़ के नवगठित जिले मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी (Mohla-Manpur-Ambagarh Chowki) के मानपुर में सरकारी कार्यालय नहीं खुलने से खफा ग्रामीणों ने आज चक्कर जाम कर दिया। इस दौरान उन्होंने मुख्य मार्ग पर पेड़ की शाखाएं काटकर डाल दी। इससे नेशनल हाईवे 330 और 930 पर लंबा जाम लग गया। इस जाम में सैकड़ों लोग घंटों तक फंसे रहे। वहीं ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन आंदोलन का भी आह्वान किया है।

बता दें कि, मानपुर में सरकारी कार्यालय खोले जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। लेकिन अब तक इस दिशा में शासन-प्रशासन की ओर से किसी पहल की शुरूआत नहीं की गई है। नए जिले के गठन के सालभर से ज्यादा का समय हो गया लेकिन अब तक यहां पर सरकारी कार्यालय नहीं खोले गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि, सारे सरकारी कार्यालय मोहला (mohla) में ही खोले जा रहे हैं मानपुर (manpur) को पूरी तरह से अपेक्षित कर दिया गया है। जबकि जिला निर्माण के दौरान मानपुर में कुछ सरकारी कार्यालय खोले जाने का आश्वासन दिया गया था। 


जाम में फंसे सैंकड़ों ग्रामीण

ग्रामीणों ने इसके विरोध में ग्राम पंचायत मानपुर (Gram Panchayat Manpur ) में पिछले दिनों ग्राम सभा का आयोजन भी किया था, जिसमें नए जिले से मानपुर का नाम जिले से हटाने की मांग की थी। विधानसभा चुनाव (assembly elections ) की तिथि नजदीक है और मानपुर में सरकारी कार्यालय खोले जाने की मांग तुल पकड़ने लगी है। इसी के तहत आज ग्रामीणों ने मानपुर से महाराष्ट्र (Maharashtra) जाने वाले रास्ते को जाम कर दिया। इससे नेशनल हाईवे में सैकड़ों ग्रामीण फंस गए। 

छावनी में तब्दील हुआ मानपुर

अनिश्चितकालीन आंदोलन को आसपास के 26 ग्राम पंचायत के लोगों ने समर्थन दिया है। मानपुर में आज चक्काजाम और निश्चित कालीन आंदोलन को देखते हुए पुलिस प्रशासन (police department) नियम ब्लॉक मुख्यालय मानपुर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है और जगह-जगह पर पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।

Tags:    

Similar News