CG NEWS : बिजली खंभे पर चढ़ा युवक, करंट की चपेट में आने से झुलसा
बताया जा रहा हैं कि, ग्रामीण बिजली के खम्बे पर चढा था। जहां करंट लगाने पर करीब 20 फिट नीचे गिर गया । एक ग्रामीण की नजर जैसे ही जमीन पर पड़े युवक पर पड़ी। पढ़िए पूरी खबर...;
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले (Korba district )में हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक ग्रामीण झुलस गए। सूचना मिलत ही 112 की टीम मौके पर पहुंची और आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए अस्पताल (hospital)में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही हैं। मामला दीपका थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा गेवरा खदान के न्यू रेलवे साइडिंग बैंकर के पास की हैं। बताया जा रहा हैं कि, ग्रामीण बिजली के खम्बे पर चढा था। जहां करंट लगाने पर करीब 20 फिट नीचे गिर गया । एक ग्रामीण की नजर जैसे ही जमीन पर पड़े युवक पर पड़ी। इसके बाद इसकी सूचना 112 की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही हैं। वही घायल युवक की पहचान दिग्विजय सिंह के रूप में हुई है।