CG Politics : सीएम के वार पर अग्रवाल का पलटवार... बोले- हमने बाजी मार ली, वे अपनी चिंता करें
सीएम बघेल पर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री बृजमोहन ने कहा कि, बीजेपी की चिंता करने की जरूरत नहीं है। खुद की चिंता करें...पढ़े पूरी खबर;
रायपुर- भाजपा प्रत्याशियों की टिकटों की घोषणा को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच राजनीतिक वार शुरू हो गया है। सीएम बघेल ने भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी करने पर कहा था कि, BJP कहती है परिवारवाद नहीं चलेगा, तो फिर भांजे विक्रांत सिंह को टिकट क्यों दे दिया गया। इसी पर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, बीजेपी की चिंता करने की जरूरत नहीं है। बीजेपी ने बाजी मार ली है, जो बाउंड्री पार की है, उससे भूपेश बघेल घबराए हुए हैं। उनके चेहरे की हवाइयां उड़ गई हैं।
मौत और कांग्रेस की टिकट का कोई ठिकाना नहीं...
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, कांग्रेस पार्टी के बारे में एक कहावत है। वो है मौत और कांग्रेस की टिकट का कोई ठिकाना नहीं...भूपेश बघेल जानते हैं कांग्रेस की टिकट इस बार उनके हाथ में नहीं है। इसलिए पहले से ही बीजेपी ने 21 टिकटों की घोषणा करके दिखा दिया है। भाजपा चुनाव जीतने के लिए लड़ रही है। क्योंकि कांग्रेस ने साढ़े 4 सालों में छत्तीसगढ़ को बर्बाद कर दिया है।
केंद्रीय चुनाव समिति लेगी फैसला...
कांग्रेस की टिकट को लेकर सीएम भूपेश ने कहा कि, केंद्रीय चुनाव समिति टिकट पर निर्णय लेगी। कांग्रेस में दावेदार आवेदन दे रहे हैं, बैठकें भी हो रहीं हैं। इसके बाद ब्लॉकों से आवेदन PCC को भेजे जाएंगे। भाजपा की तरह बैठक नहीं कर रहे, क्योंकि इनकी बैठकों के बारे में किसी को पता ही नहीं चला...सीधे चुनाव समिति की बैठक कर टिकट घोषित कर दिया गया।
BJP शासन में हुए कई घोटाले...
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इंदिरा बैंक और चिटफंड घोटाले को लेकर कहा कि, यह भ्रष्टाचार BJP शासन में हुआ है। हमारी सरकार खातेदारों को पैसा लौटाने का काम हो रही है। साथ ही कहा कि, इंदिरा बैंक मामले में अब तक 78 लाख की राशि जमा हुई है। जो आरोपी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है।