CG Politics : गोयल पर सीएम का पलटवार, बोले- ये वही हैं जिन्होंने बोनस देने पर चावल लेने से मना किया था, अब चुनाव के समय झूठ बोल रहे हैं
सीएम ने कहा कि, चार साल पहले पियूष गोयल ने चावल लेने से मना कर दिया था। उन्होंने कहा था- किसानों को बोनस दोगे तो चावल नहीं लेंगे। सीएम ने कहा कि, लगातार धान खरीदी पर BJP नेता झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने और क्या कहा... पढ़िए;
गौरव शर्मा-रायपुर। केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal)का चावल (rice)को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh government)पर लगाए गए आरोपों पर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel)ने पलटवार किया है। श्री बघेल ने कहा है कि, चुनाव के समय झूठ बोल रहे हैं पियूष गोयल। चार साल पहले पियूष गोयल ने चावल लेने से मना कर दिया था। उन्होंने कहा था- किसानों को बोनस दोगे तो चावल नहीं लेंगे। सीएम ने कहा कि, लगातार धान खरीदी पर BJP नेता झूठ बोल रहे हैं। 6 हजार करोड़ अब भी केंद्र से हमारा बकाया है। वे अगर छत्तीसगढ़ का हित चाहते तो पैसे देकर जाते।
बीजेपी को छत्तीसगढ़ियों से तकलीफ
बीजेपी के परिवर्तन यात्रा वाली रथ पर छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो नीचे लगाने को लेकर कांग्रस इसे छत्तीसगए़ महतारी का अपमान बता रही है। इस पर श्री बघेल ने कहा कि, BJP को छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ियों से तकलीफ है। BJP हमेशा छत्तीसगढ़ के लोगों को पैरों तले रौंदती रही है। उन्होंने कहा कि, इन लोगों ने मजबूरी में छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो लगाई है, वह भी पैर रखने वाली जगह पर लगाई गई है। इनकी मानसिकता में कोई बदलाव नहीं आया है। सीएम ने कहा कि, BJP ने छत्तीसगढ़ के लोगों को हमेशा दबाया है, बस्तर के लोगों को नक्सली समझकर गोलियों से भूना है।
चंद्राकर अपने टिकट की चिंता करें
कांग्रेस की टिकट को लेकर अजय चंद्राकर ने कहा है कि, कांग्रेस में योग्यता से नहीं पैसों से टिकट मिलता है। इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, अजय चंद्राकर पहले खुद की टिकट की चिंता कर लें। उनका नाम BJP ने पहली सूची में क्यों शामिल नहीं किया। भाजपा में झोली लेकर लोग आए हैं। जो झोली भरेगा उसे ही टिकट मिलेगा। श्री बघेल ने कहा कि, भाजपा में टिकट कैसे मिलता है, हमें सब पता है।
भाजपा नेताओं का अपना मौसम ठीक नहीं
वहीं BJP के बड़े नेताओं के परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के लिए बस्तर नहीं जा पाने पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, BJP के नेताओं के बीच मौसम ठीक नहीं है। ये हर बार मौसम का बहाना बना रहे हैं, इनका अपना मौसम ठीक नहीं है।
सही समय पर होगी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा
कांग्रेस की टिकट वितरण को लेकर सीएम श्री बघेल ने कहा कि, हर विधानसभा के नाम पर मंथन चल रहा है। सही समय पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करेंगे। पार्टी की बैठकें चल रही हैं, फिर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। 18 से 22 तक संसद का सत्र भी है, उसे भी देख लेते हैं।