CG Politics : ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन... कौशिक और बृजमोहन बोले- प्रदर्शन से क्या मिलेगा, दोषियों को बचा नहीं पाएंगे कांग्रेसी

सीएम के करीबियों पर ईडी ने छापेमारी की थी। तब से छत्तीसगढ़ में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। कौशिक और बृजमोहन ने इस मसले को लेकर कहा कि...पढ़िए पूरी खबर;

Update: 2023-08-28 07:28 GMT

रायपुर- सीएम के करीबियों पर ईडी (Enforcement Directorate) ने छापेमारी की थी। तब से छत्तीसगढ़ में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर वार-पलटवार करते हुए नजर आ रहे है। चुनाव भी नजदीक हैं...ऐसे में कही न कही ईडी की दबिश की वजह से कांग्रेस आगबबूला हो रही है। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष का कहना है कि, प्रवर्तन निदेशालय तथ्यों के आधार पर कार्रवाई कर रही है।

प्रदर्शन करने की जरूरत नहीं...

ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Dharamlal Kaushik) ने कहा कि, कांग्रेस को प्रदर्शन करने की आवश्यकता नहीं है। ईडी अपने सूत्रों और तथ्यों के आधार पर काम कर रही है। धरना करने से कुछ हासिल होने वाला वाला नहीं है। कार्रवाई करते वक्त प्रॉपर्टी निकल रही है और लोग जेल जा रहे है। यह सब जनता देख रही है। इसलिए कांग्रेस को विचार करना चाहिए कि, ऐसी स्थिति क्यों बन रही है और अधिकारी क्यों जेल जा रहे हैं।

छग को लूटने का काम किया...

ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agrawal) ने कहा कि, कांग्रेस भ्रष्टाचार की जनक है, पूरे छत्तीसगढ़ को लूटने के काम कर रहे है। दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी तो पूरे देश को लूटने का काम किया। छत्तीसगढ़ के पैसे विदेश भेज रहे है।

सीएम को आरोप लगाने का अधिकार नहीं...

पिछली सरकार में राज्य को ओडीएफ घोषित किया गया था। इसके बावजूद 15 लाख परिवार शौचालय सुविधा से वंचित हैं। ODF मामले को लेकर सीएम भूपेश (Bhupesh Baghel) ने पीएम मोदी (PM Modi) को पत्र भी लिखा था। इस मसले पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, मुख्यमंत्री कहीं फसते हैं तो आरोप लगाने लगते हैं। मुख्यमंत्री को आरोप लगाने का अधिकार नहीं है। कार्यवाही करने का अधिकार है। कहीं पर गलत हुआ है तो कार्यवाही करों, पौने पांच साल में बीजेपी के कार्यकाल के किस मामले में कार्यवाही की, किसको जेल भेजा जब- जब मुख्यमंत्री फंसते है तो प्रधानमंत्री को पत्र लिखते है।

Tags:    

Similar News