CG Politics : गोवा के सीएम सामंत पहुंचे रायपुर, बोले- छत्तीसगढ़ के किसान जितना भी धान उगाएंगे... केंद्र सरकार सभी को खरीदने के लिए तैयार

गोवा के सीएम प्रमोद सामंत ने कहा कि, छत्तीसगढ़ के किसान जितना भी धान उगाएंगे, केंद्र सरकार पूरा का पूरा लेने को तैयार है। यहां के मुख्यमंत्री झूठे वादे करने में माहिर हैं। पढ़िए... उन्होंने और क्या कहा...;

Update: 2023-09-16 07:41 GMT

मो. हसन-रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव (election) का समय जैसे-जसे नजदीक आ रहा है, यहां की प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा (Opposition party BJP)अपनी पूरी ताकत झोंकती जा रही है। पार्टी के अनेक बड़े नेता प्रदेश के अलग-अलग हिससों में रोज पहुंचकर प्रेस से बातें कर रहे हैं तो कहीं जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। इसी क्रम में आज गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Goa Chief Minister Pramod Sawant)रायपुर पहुंचे। उन्होंने भाजपा कार्यालय (BJP office)में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। श्री सामंत ने कहा कि, माता कौशल्या की भूमि में आने का पहली बार मौका मिला। उनहोंने बताया कि, पार्टी की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ आया हूं। उल्लेखनीय है कि भाजपा की परिवर्तन यात्राएं दो जगह से निकली हैं। श्री सामंत ने कहा कि, यहां की सरकार निश्चित रूप से बदलेगी और डबल इंजन की सरकार आएगी।

कांग्रेस ने कोई वादा पूरा नहीं किया

CM प्रमोद सावंत ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, 50 साल कांग्रेस के और 9 साल मोदी जी के, आप देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ के किसान जितना भी धान उगाएंगे, केंद्र सरकार पूरा का पूरा लेने को तैयार है। यहां के मुख्यमंत्री झूठे वादे करने में माहिर हैं। श्री सामंत ने कहा कि, जितने वादे कांग्रेस ने घोषणा पत्र में किए उन्होंने पूरे नहीं किए।

छत्तीसगढ़ सरकार विकास का रिपोर्ट कार्ड सबमिट करे

उन्हें एक रिपोर्ट कार्ड सबमिट करना चाहिए। छत्तीसगढ़ में इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर कोई भी डेवलपमेंट नहीं हुआ। केवल बड़े-बड़े बैनर पोस्टर लगाकर विज्ञापनों में पैसे खर्च किए गए। श्री सामंत ने आरोप लगाया कि, कांग्रेस ने शराबबंदी का वादा किया था, लेकिन शराब बंदी करने के बजाय होम डिलीवरी की गई शराब की। उन्होंने छत्तीसगढ़ में लगातार महिलाओं के साथ अपराध बढ़ने के लिए भी प्रदेश सरकार को दोषी ठहराया।

Tags: