CG Politics : नेता प्रतिपक्ष बने महंत-गलती से बिखर रही कांग्रेस को एकजुट करूंगा, सबको साथ लेकर चलूंगा

पिछले दिनों एआईसीसी के पर्यवेक्षक अजय माकन की मौजूदगी में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष के नामों पर विचार किया गया। विधायकों ने कहा था कि आलाकमान का जो भी फैसला होगा उन्हें मंजूर होगा। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-12-17 06:28 GMT

रायपुर। कांग्रेस विधायक दल (Congress Legislature Party)के नेता के रूप में डॉ. चरणदास महंत (Dr. Charandas Mahant)को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)के नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी देकर आलाकमान ने उन पर भरोसा जताया है। ऐलान के बाद श्री महंत ने हरिभूमि से कहा-मैं कुछ गलतियों से बिखर रही कांग्रेस को एकजुट करूंगा। सबको साथ लेकर चलूंगा। सभी कांग्रेसियों को प्यार बांदूंगा और हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ के लिए संघर्ष करेंगे। जनता को जब और जहां जरूरत होगी, खड़े होंगे। यही मेरी प्राथमिकता है यही मेरा दायित्व और कर्तव्य भी ।

उल्लेखनीय है कि, पिछले दिनों एआईसीसी के पर्यवेक्षक अजय माकन की मौजूदगी में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष के नामों पर विचार किया गया। विधायकों ने कहा था कि आलाकमान का जो भी फैसला होगा उन्हें मंजूर होगा। नेता प्रतिपक्ष के लिए कई नाम चर्चा में थे। श्री महंत के अलावा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मंत्री उमेश पटेल के नाम की भी चर्चा थी। पार्टी को ऐसे नाजुक मौके पर ऐसे नेता की जरूरत थी जो सबको साथ लेकर चल सके। जिसके निर्णयों का सभी सम्मान करें और जिसकी वरिष्ठता भी सर्वस्वीकार्य हो। आलाकमान ने श्री महंत के नाम का ऐलान कर दिया।

1980 में पहली बार विधायक बने

श्री महंत 1980 में पहली बार विधायक बने थे। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद वे कई बार विधायक रहे। वे दो बार सांसद भी रहे। उन्होंने संगठन में भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर कार्य किया। उनकों संगठन चलाने का लंबा अनुभव रहा है। पिछली विधानसभा में उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के रूप में अपनी सफल सेवाएं दी। अब वे विपक्ष के नेता के रूप में दिखेंगे।

Tags:    

Similar News