CG Politics- महादेव एप घोटले को लेकर राष्ट्रीय मीडिया संयोजक सिद्धार्थ बोले- कांग्रेस घबरा गई है...

महादेव बेटिंग एप मामले को लेकर छत्तीसगढ़ में बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस और बीजेपी के बीच इस केस को लेकर वार-पलटवार का दौर जारी है। इन सब के बीच अब ईडी के दावे के बाद राजनीति में भूचाल आ गया है...पढ़े पूरी खबर;

Update: 2023-11-05 10:32 GMT

रायपुर- महादेव बेटिंग एप मामले को लेकर छत्तीसगढ़ में बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस और बीजेपी के बीच इस केस को लेकर वार-पलटवार का दौर जारी है। इन सब के बीच अब ईडी के दावे के बाद राजनीति में भूचाल आ गया है। ईडी ने सीएम बघेल पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, महादेव एप की तरफ से सीएम को 508 करोड़ रुपये दिए गए हैं। जिसके बाद छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि, CM की बॉडी लैंग्वेज बता रही है, वे घबराए हुए हैं। आरोप लगने के बाद कांग्रेस नेताओं ने कई बयान दिए, लेकिन अब तक किसी ने ये नहीं कहा की 508 करोड़ हमने नहीं लिए।

किसको-किसको दिया पैसा- सिद्धार्थ नाथ सिंह

सीएम भूपेश ने इस मसले को लेकर कहा था कि,..BJP मुझसे सबसे ज्यादा डरी हुई है और इसी वजह से वे मुझपर आरोप लगाकर मुझे बदनाम करना चाहते हैं। यह काम केंद्र का है, न की राज्य सरकार...इस पर पलटवार करते हुए राष्ट्रीय मीडिया संयोजक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि, भूपेश जी बार-बार बोल रहे हैं कि एप बंद करने का काम केंद्र का है। तमिलनाडु, तेलंगाना समेत कई राज्यों ने गैंबलिंग एप बंद किए हैं। तो फिर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने ऐसा क्यों नहीं किया, मुख्यमंत्री साहब स्पष्ट करें, जो विषय हैं उस विषय पर बोलिए...जवाब दे पैसा कहा गया किसको-किसको दिया गया?

Tags:    

Similar News