CG Politics: हार के बाद पार्टी के खिलाफ बोलने वालों को पीसीसी चीफ की चेतावनी, कहा-अनुशासन बनाए रखें... नहीं तो होगी सख्त कार्यवाही

PCC चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, पार्टी के कठिन समय में सभी को एकजुट रहने की जरूरत है। अगर किसी को कुछ कहना है, तो पार्टी फोरम में कहें। नहीं तो AICC में अपनी बात कहें। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-12-11 10:49 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव हारने के बाद से कांग्रेस में उथल-पुथल मची हुई है। कुछ कांग्रेस नेताओं ने इस्तीफा दिया, तो कुछ ने विद्रोह कर पार्टी के खिलाफ बयानबाजी की, पार्टी पर आरोप लगाया। इसी बीच PCC चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, पार्टी के कठिन समय में सभी को एकजुट रहने की जरूरत है।

उन्होंने पार्टी के सदस्यों से कहा कि, अगर किसी को कुछ कहना है, तो पार्टी फोरम में कहें। नहीं तो AICC में अपनी बात कहें। सार्वजनिक बयानबाजी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं होगी, ऐसे पदाधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

छत्तीसगढ़ में डराने की राजनीति नहीं चलेगी- बैज

वहीं सीएम विष्णुदेव साय के बयान पर पलटवार करते हुए पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि, सरकार को तय करना है कौन दोषी है और कहां भ्रष्टाचार हुआ है। नान घोटाले और पनामा की भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि, अगर उनके पास घोटालों की लिस्ट नहीं है तो हम भेज देंगे। छत्तीसगढ़ में डराने की राजनीति नहीं चलेगी।

Tags:    

Similar News