CG Politics : विवादित बयान पर पूर्व विधायक विनय को पीसीसी का नोटिस

Update: 2023-12-11 05:34 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh,) में हार के बाद पार्टी विरोधी बयानों को लेकर लगातार कई कांग्रेस (Congress) नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कांग्रेस ने एक और पूर्व विधायक विनय जायसवाल (former MLA Vinay Jaiswal)को रविवार को नोटिस देकर जवाब मांगा है। उल्लेखनीय है कि, एक दिन पहले ही उन्होंने कांग्रेस के प्रभारी सचिव चंदन यादव को लेकर विवादित बयान दिया था। पार्टी की ओर से इस पर सख्त एक्शन लिया गया है। श्री जायसवाल ने चंदन यादव को लेकर बयान दिया था कि टिकट के लिए उन्होंने 7 लाख रुपए दिए हैं। बयान के बाद रविवार को कांग्रेस ने नोटिस जारी कर 3 दिनों के भीतर जवाब मांगा है। इससे पहले भी चुनाव के दौरान पूर्व विधायक श्री जायसवाल ने कई तरह के बयान दिए थे। पार्टी के विरोध में काम करने और बयानबाजी करने से कांग्रेस के नेता नाराज हैं।

पार्टी की छवि हो रही धूमिल

नोटिस में लिखा है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद आपके द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व प्रभारी के खिलाफ सार्वजनिक रूप से लगाए गए तथ्यहीन आरोप समाचार पत्रों और विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संज्ञान में आए हैं। आपके द्वारा लगाए गए आरोप से पार्टी की छवि धूमिल हो रही है, जिसे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गंभीरता से लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने का निर्णय लिया है। नोटिस का लिखित जवाब और स्पष्टीकरण पार्टी ने तीन दिनों के भीतर मांगा है।

Tags:    

Similar News