CG Politics : भाजपा नेता की हत्या पर गरमाई सियासत, पूर्व सीएम रमन ने सरकार पर साधा निशाना... क्या ट्वीट किया पढ़िए...
बिरझू तारम की हत्या पर सरकार और स्थानीय प्रशासन को दोषी ठहराया गया है। पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। पढ़िए पूरी खबर....;
रायपुर। भाजपा नेता की हत्या पर प्रदेश में सियासत गरमा गई है। बिरझू तारम की हत्या पर सरकार और स्थानीय प्रशासन को दोषी ठहराया गया है। पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है।
डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा मोहला-मानपुर के आदिवासी भाजपा नेता बिरझू तारम की हत्या कर एक बार फिर भाजपा कार्यकर्ताओं को डराने की कोशिश की जा रही है। मैं शोक-संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए यह वादा करता हूं कि इस कुशासन के विरुद्ध हम डरने या रुकने वाले नहीं हैं। इस अत्याचारी सरकार से लहू के एक-एक कतरे का पूरा हिसाब किया जाएगा।
घर पर गोली मारकर की गई हत्या
बता दें कि शुक्रवार को भाजपा नेता बिरझू तारम की हत्या कर दी गई। औंधी इलाके के सरखेड़ा गांव में उनके घर पर घूसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।