CG Politics : सांसद सरोज पांडेय की प्रेस कॉन्फ्रेंस...बोलीं- क्या गैंगरेप की घटनाओं के लिए सीएम और खड़गे मांगेंगे माफी...
राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली, जिसमें उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के दौरे पर आने से पहले 9 सवाल पूछे हैं...पढ़े पूरी खबर;
स्वप्निल गौरखेड़े/रायपुर- कांग्रेस की पहली लिस्ट जल्द जारी हो सकती है। इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun kharge) एक बार फिर छग के दौरे पर आने वाले हैं। इधर राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय (Saroj Pandey) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) ली, जिसमें उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के दौरे पर आने से पहले 9 सवाल पूछे हैं...
बता दें, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय (Saroj Pandey) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे पर हमला बोलते हुए कहा कि, भारत टूटा कब था...जो भारत जोड़ो यात्रा निकालनी पड़ी ? भारत जोड़ो यात्रा निकालने वाली कांग्रेस को बताना चाहिए भारत शब्द से क्या आपत्ति है ?
गायों की मौत की माफी मांगेंगे...
2 सितंबर को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) रायपुर आए थे। वे नया रायपुर स्थित मेला ग्राउड में सभा को संबोधित करने और युवा मितान सम्मेलन में शामिल होने आए हुए थे। इस सभा के दौरान लोगों को खाने के पैकेट दिए गए थे। इस फूड पैकेट को लोगों ने कुछ जगाहों पर फेंक दिया था। उसी जगह पर गायों की मौत हो गई थी। इन मौतों पर सवाल दागते हुए सांसद सरोज पांडेय ने कहा कि, राहुल गांधी के दौरे के बाद फेंके गए बांसी भोजन से गायों की मौत हुई...क्या खड़गे जी 50 गायों की मौत के लिए माफी मांगेंगे ?
कांग्रेस स्टालिन के बयान का करती है समर्थन...
खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) ने सनातन धर्म को लेकर कहा था कि, सनातन धर्म का पालन करने वाले 80 प्रतिशत लोगों को खत्म कर दिया जाएगा। इसी मसले पर सांसद सरोज पांडेय ने कहा कि, कांग्रेस उदयनिधि के बयान का समर्थन करती है ?
लगातार हो रही गैंगरेप की घटनाएं...
छग में गैंगरेप को लेकर सांसद सरोज पांडेय (Saroj Pandey) ने कहा कि, प्रदेश में 'हमर बेटी हमर मान' की धज्जियां उड़ाई जा रही है। मंदिर हसौद में गैंगरेप और सुकमा में बच्ची के साथ अनाचार हुआ...क्या राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे और सीएम भूपेश (CM Bhupesh Baghel) इसके लिए माफी मांगेंगे ? साथ ही कहा कि, प्रदेश में हुए घोटालों को लेकर इनके पास कोई जबाव नहीं है।
8 लोगों की मौत का जबाव कौन देगा...
सांसद सरोज पांडेय (Saroj Pandey) ने जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे पर हमला बोलते हुए कहा कि, शराबबंदी का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हो गई। क्या खड़गे जी लोगों की मौत पर जवाब देंगे ?