CG Politics : जरूरतमंदों की मदद के लिए स्वेच्छानुदान का प्रावधान...इन्हें ब्लाक अध्यक्ष की पत्नी ही लगी जरूरतमंद
जरूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को दी जाने वाली स्वेच्छानुदान की राशि विधायक ने अध्यक्ष की पत्नी को दी है...जानिए और किस-किस को दी...पढ़िए पूरी खबर;
रविकांत सिंह राजपूत/मनेन्द्रगढ़- विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के पहले मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में एक बार फिर स्वेच्छानुदान की राशि के बंदरबांट का मामला सामने आया है। मनेन्द्रगढ़ से कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल (Vinay Jaiswal) के बाद अब भरतपुर सोनहत विधानसभा से कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो (Gulab Kamro) ने स्वेच्छानुदान राशि का बंदरबांट किया है।
स्वेच्छानुदान की राशि अध्यक्ष की पत्नी को दी...
बता दें, जरूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को दी जाने वाली स्वेच्छानुदान की राशि विधायक गुलाब कमरो ने भरतपुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रविप्रताप सिंह (Ravi Pratap Singh) की पत्नी दुर्गा सिंह (Durga Singh) को डेढ़ लाख रुपये स्वेच्छानुदान से दी है। इसके अलावा विधायक ने अपने मीडिया प्रतिनिधि प्रेमसागर तिवारी (Prem Sagar Tiwari) को भी स्वेच्छानुदान की राशि 20 हजार रुपये दी है। इतना ही नहीं विधायक ने अपने ड्राइवर जावेद को भी स्वेच्छानुदान राशि से 50 हजार रुपये दिया है। वहीं विधायक के खास प्रदीप साहू की बेटी सोनाली साहू को भी एक लाख रुपये दिए है। विधायक ने अपने समर्थकों और कांग्रेस पदाधिकारियों के परिजनों को स्वेच्छानुदान से राशि दी है।
2018 में उठा था यह मुद्दा...
विधायक गुलाब कमरो (Gulab Kamro) ने 2018 के विधानसभा चुनाव में स्वेच्छानुदान की राशि के बंदरबांट को लेकर बड़ा मुद्दा बनाया था। पूर्व संसदीय सचिव चंपादेवी पावले के स्वेच्छानुदान राशि के बंदरबांट को लेकर गुलाब कमरो भरतपुर सोनहत की जनता के बीच गए थे और स्वेच्छानुदान राशि के दुरुपयोग को जनता को बताया था। इसके बावजूद अब विधायक बनने के बाद खुद विधायक गुलाब कमरो ने स्वेच्छानुदान राशि का बंदरबांट कर दिया। गुलाब कमरो ने स्वेच्छानुदान राशि के बंदरबांट को लेकर जिला पंचायत सदस्य रविशंकर सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा था कि, स्वेच्छानुदान राशि कांग्रेस पदाधिकारियों को देकर गुलाब कमरो ने यह साबित कर दिया है कि वो भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र की जनता के नहीं, सिर्फ कांग्रेसियों के विधायक है।