CG Weather Update : पारा 40 के पार, अगले कुछ दिनों में चल सकती है लू...खुद को कैसे बचाएं ?
गर्मी का तापमान बढ़ता जा रहा है। शनिवार को पारा 43.6 डिग्री था। आज भी राजधानी रायपुर में मौसम में तेज गर्मी देखने को मिलेगी।...पढ़े पूरी खबर;
रायपुर- छत्तीसगढ़ में गर्मी का तापमान बढ़ता जा रहा है। शनिवार को पारा 43.6 डिग्री था। आज भी राजधानी रायपुर में मौसम में तेज गर्मी देखने को मिलेगी। आज भी पारा 40 डिग्री के आसपास रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक, आने वाले दिनों में भीषण गर्मी देखने को मिलेगी। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि, उत्तर-पश्चिमी हवाओं की वजह से कई जिलों में लू चल सकती है। आने वाले दिनों में तापमान 2 से 3 डिग्री ज्यादा होने की संभावना है। हालांकि कुछ वक्त में हल्कि बारिश भी आ सकती है। लेकिन गर्मी का तापमान कम नहीं होगा।
लू लगने से खुद को कैसे बचाएं...
1) जब तक जरूरी न हो घर से बाहर न निकलें
2) जितना ज्यादा पानी पीएंगे उतना आप लू से बच सकते है
3) खाली पेट घर से बाहर न निकलें
4) लू से बचने के लिएआम का पना, नीबू पानी, दही का इस्तेमाल करें
5) अगर घर से बाहर जा रहे हैं तो चेहरे और सर को ढंककर निकलें
6) ज्यादा टाइट कपड़े न पहने