PWD का कारनामा : ग्रामीणों की निजी भूमि पर बना डाली नाली और सड़क, ENC का निर्देश भी बेअसर

अमरपुर के रहवासियों ने पीडब्ल्यूडी पर अपनी निजी भूमि पर नाली निर्माण का आरोप लगाया है। रहवासियों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी के द्वारा शासकीय भूमि पर निर्माण न करके उनकी निजी भूमि पर नाली और रोड का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी शिकायत जनदर्शन के माध्यम से भी प्रशासन से की गई है। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-10-22 10:27 GMT

गौरेला-पेंड्रा-मारवाही। बसन्तपुर रोड निर्माण कार्य में एक बार फिर रोड किनारे रहने वाले रहवासियों ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों पर मनमानी करने का आरोप लगाया है, जिससे विभाग की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।

दरअसल पेंड्रा बसंतपुर रोड के निर्माण और गुणवत्ता पर शुरू से ही सवाल खड़े हो रहे हैं। ताजा मामले में अमरपुर के रहवासियों ने पीडब्ल्यूडी पर अपनी निजी भूमि पर नाली निर्माण का आरोप लगाया है। रहवासियों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी के द्वारा शासकीय भूमि पर निर्माण न करके उनकी निजी भूमि पर नाली और रोड का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी शिकायत जनदर्शन के माध्यम से भी प्रशासन से की गई है, लेकिन रोड निर्माण के शुरू होने से लेकर आज तक जिम्मेदार अधिकारी अपने एसी रूम से निकलकर जाँच के लिए नही आए हैं।

इस लेकर न्यायालय में याचिका भी दायर की गई है। रहवासियों ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों पर पुलिस का दुरुपयोग कर धमकी देने का भी आरोप लगाया है, जिसकी शिकायत एसपी कार्यालय में की गई है, जहां एसपी ने मामले को कार्यक्षेत्र के बाहर का होना बताया था।

आपको बता दें कि शुरुआत से ही जिले के जनप्रतिनिधियों ने भी पेंड्रा बसंतपुर रोड़ निर्माण में पीडब्ल्यूडी और ठेकेदारों पर मिलीभगत कर गुणवत्ताहीन और नियमविरुद्ध कार्य करने का आरोप लगाए, जिसके बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री ने भी संज्ञान लेते हुए छत्तीसगढ़ के लोक निर्माण विभाग के ईएनसी को जिले में आकर इन शिकायतों की तत्काल जांच और कार्यवाही करने के लिये निर्देश थे। इस जांच के बाद खामियों को दूर करने कहा गया, लेकिन अभी तक गुणवत्ता में सुधार नहीं आई।

Tags:    

Similar News