CG में फिर सक्रिय हुआ चेन स्नेचिंग गैंग : 5 वारदातों को अंजाम देने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार, 5 तोले सोने की चेन जब्त
CG में फिर सक्रिय हुआ चेन स्नेचिंग गैंग : 5 वारदातो को अंजाम देने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार, 5 तोले सोने की चेन जब्तमॉर्निंग इवनिंग वॉक करने वाली महिलाओं को शिकार बनाकर वारदातों को लूट की घटना को अंजाम देते थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों चारों को पकड़ लिया है ... पढ़िए पूरी खबर...;
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चेन स्नेचिंग की 5 वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग के 4 शातिर लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि, मॉर्निंग इवनिंग वॉक करने वाली महिलाओं को शिकार बनाकर वारदातो को लूट की घटना को अंजाम देते थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों चारों को पकड़ लिया है। यह घटना अवंति विहार, टैगोर नगर और मोदहापारा की है।
मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर के अवंति विहार, टैगोर नगर और मोदहापारा इलाके में 5 चेन स्नेचिंग की वारदातो को 4 चोरों ने अंजाम दिया। चारों आरोपी भरत रघुवंशी, जुगल पृथ्वनी, निखिल गोविंदानी समेत सुशील सचदेव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी रायपुर के रहने वाले बताए जा रहे है। पुलिस ने लूट की करीब साढ़े 4 लाख रुपए कीमत की 5 तौला की सोने की चेन को जब्त कर लिया है।