चैत्र नवरात्रि : मां महामाया देवी के दर्शन को आज उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़, किए जाएंगे तेल के 3000 और घी के ढाई हजार दीप प्रज्वलित
आराध्य देवी मां महामाया की विशेष पूजा अर्चना की गई। ऐसे में मां महामाया मंदिर प्रबंधन की ओर से चैत्र नवरात्रि को लेकर विशेष तैयारियां की गई है। पढ़िए पूरी खबर...;
अंबिकापुर। आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गई है। चैत्र नवरात्रि में छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर की आराध्य देवी मां महामाया की विशेष पूजा अर्चना की गई। ऐसे में मां महामाया मंदिर प्रबंधन की ओर से चैत्र नवरात्रि को लेकर विशेष तैयारियां की गई है। सुबह 4 बजे मंदिर के पुरोहितों की ओर से मां का सिंगार किया गया, जबकि करीब 5 बजे आरती हुई। इसके बाद मां महामाया का दर्शन करने श्रद्धालुओं के लिए मंदिर का मुख्य पट खोल दिया गया।
मंदिर परिसर में सुरक्षा के तमाम व्यवस्थाएं की गई
गौरतलब है कि, नवरात्रि के अवसर पर मां महामाया मंदिर में मां के दर्शन करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। दूर-दराज से लोग अंबिकापुर की आराध्य देवी मां महामाया का दर्शन करने पहुंचे थे। साथ ही पुलिस के आला अधिकारियों की ओर से मंदिर परिसर में सुरक्षा के तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। बता दें कि इस वर्ष मां महामाया मंदिर में तेल के 3000 और घी के ढाई हजार दीप प्रज्वलित किए जाएंगे।