कट्टे से कानून को चुनौती : बेखौफ बदमाशों के साथ अब मनचलों की भी मनमानी, हवाई फायरिंग कर मनाया जन्मदिन का जश्न
चोरी, लूट, चाकूबाजी की घटनाओं ने स्थानीय लोगों की नाक में दम कर रखा है। कभी इस शहर के तार सट्टेबाजी से जुड़ते हैं तो कभी अपराध की बड़ी साजिशों में इसका नाम आता है। पढ़िए पूरी खबर…;
भिलाई। बेखौफ बदमाशों के साथ ही मनचलों पर भी कानून का कोई खौफ नहीं रह गया है। आलम यह है कि जन्मदिन मनाने के लिए कट्टों से हवाई फायरिंग की जाती है। बकायदा गाना भी गाया जाता है मानों, किसी की फिक्र ही नहीं है। जानकारी के मुताबिक भिलाई के सेंट्रल एवन्यू सेक्टर-2 के पास कुछ युवकों ने जमकर जश्नबाजी की। कट्टे में गोली भरकर दिलेरी से हवाई फायरिंग की गई। इतना ही नहीं इसका वीडियो भी बनाया गया। वीडियो वायरल होने के बाद भट्ठी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। देखिए वीडियो…
भिलाई में चरम पर अपराध
इन दिनों भिलाई अपराध का गढ़ बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। चोरी, लूट, चाकूबाजी की घटनाओं ने स्थानीय लोगों की नाक में दम कर रखा है। कभी इस शहर के तार सट्टेबाजी से जुड़ते हैं तो कभी अपराध की बड़ी साजिशों में भिलाई का नाम आता है। पुलिस का दबदबा कैसा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब बिगड़ैल युवक भी सरेराह गोलियां चलाकर आनंद की अनुभूति करते हैं। उन्हें कानून या कहें वर्दी की जरा भी परवाह नहीं है। ऐसे वीडियो सामने आने के बाद तो कम से कम यह तो कहा ही जा सकता है।