चैंबर चुनाव : जिले में सभी उपाध्यक्ष और मंत्री पद पर जय व्यापार पैनल की जीत
छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव परिणाम को लेकर देर रात कश्मकश चलती रही। मतगणना के दौरान जय व्यापार पैनल के प्रत्याशी अमर पारवानी 1700 मतों से योगेश अग्रवाल से बढ़त बनाए हुए थे। महामंत्री पद पर अजय भसीन और कोषाध्यक्ष के पद पर उत्तम गोलछा ने धमाकेदार जीत हासिल करते हुए जय व्यापार पैनल का परचम लहराया। अध्यक्ष पद केलिए देर रात तक वोटों की गिनती जारी रही। वहीं रायपुर जिले में 8 मंत्री और 8 उपाध्यक्ष पद पर जय व्यापार पैनल का पूरी तरह कब्जा हो गया। चैंबर चुनाव में रायपुर जिले का परिणाम चौंकाने वाला रहा।;
रायपुर. छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव परिणाम को लेकर देर रात कश्मकश चलती रही। मतगणना के दौरान जय व्यापार पैनल के प्रत्याशी अमर पारवानी 1700 मतों से योगेश अग्रवाल से बढ़त बनाए हुए थे। महामंत्री पद पर अजय भसीन और कोषाध्यक्ष के पद पर उत्तम गोलछा ने धमाकेदार जीत हासिल करते हुए जय व्यापार पैनल का परचम लहराया। अध्यक्ष पद केलिए देर रात तक वोटों की गिनती जारी रही। वहीं रायपुर जिले में 8 मंत्री और 8 उपाध्यक्ष पद पर जय व्यापार पैनल का पूरी तरह कब्जा हो गया। चैंबर चुनाव में रायपुर जिले का परिणाम चौंकाने वाला रहा।
परिवर्तन की ऐसी तेज आंधी चली, जिसके आगे एकता पैनल धराशायी हो गया। 8 मंत्री और 8 उपाध्यक्ष की कुर्सी पर जय व्यापार पैनल के प्रत्याशी चुनाव जीतकर डंका बजाने में कामयाब रहे। इस जीत के साथ एकता पैनल के अध्यक्ष के उस दावे की भी हवा निकल गई, जिसमें उन्होंने जिले के मंत्री व उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशियों की भारी बहुमत से जीत का दावा किया था। चैंबर चुनाव में इस बार भारी उलटफेर हुआ। रायपुर के सभी 8 उपाध्यक्ष और 8 मंत्री पदाें पर जय व्यापार पैनल के प्रत्याशी जीत गए।
जबकि व्यापारी एकता पैनल को रायपुर में भारी मायूसी का सामना करना पड़ा। मतों की गिनती के दौरान जय व्यापार पैनल के प्रत्याशियों की एकतरफा बढ़त देख एकता पैनल के समर्थक और कार्यकर्ता परिणाम घोषित होने से पहले घर चलते बने।
16,215 मतदाता 12,735 ने किया मतदान
चैंबर चुनाव में पहली बार हुए जिलेवार रायपुर जिले में कुल 16,215 मतदाताओं को अपने पसंद के प्रतिनिधि चुनने का मौका मिला । शनिवार को हुए मतदान में 12,735 मतदाताओं ने मतदान किया है। कुल मिलाकर 55 फीसदी वोटर रायपुर जिले से हैं। जो चैंबर चुनाव के नतीजों में उलटफेर करने में निर्णायक भूमिका में हैं।
मोबाइल चलाने में मशगूल दिखे अधिकारी
चैबर चुनाव की मतगणना के दौरान जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही साफ नजर आई । चुनाव में काउंटिंग के दौरान अधिकारी मोबाइल चलाते दिखे। मोबाइल से मैच देखने वाले अधिकारियों की तस्वीर भी इस दौरान वायरल हुई। विदित हो कि इंडिया लीजेंड और श्रीलंका के बीच रविवार को फाइनल मैच खेला गया। छत्तीसगढ़ चैंबर चुनाव को लेकर एक तरफ जहां प्रदेशभर के व्यापारियों की नजर मतगणना पर टिकी रही, वहीं अधिकारी मोबाइल से क्रिकेट मैच देखने में मशगूल रहे। इस वजह से काउंटिंग में देर हुई।
खुशी का माहौल पंडाल में झूम उठे
चैंबर चुनाव की मतगणना के दौरान जय व्यापार पैनल के प्रत्याशियों के पक्ष में परिणाम आने पर समर्थक खुशी से झूम उठे और पंडाल में ही जश्न मनाते देखे गए। पंडाल के बाहर आतिशबाजी कर जीत को यादगार बनाने विजयी प्रत्याशी, समर्थकों के साथ मोबाइल पर तस्वीर शेयर करने से पीछे नहीं रहे।
नए चेहरों पर आजमाया दांव
अमर पारवानी के नेतृत्व में चैंबर चुनाव लड़ने वाले जय व्यापार पैनल ने इस बार नए चेहरों पर दांव आजमाया। व्यापारी जगत ने परिवर्तन की इस लहर को हाथों-हाथ लेकर राजधानी रायपुर के लिए 8 मंत्री, 8 उपाध्यक्ष पद पर नए चेहरों को चैंबर में खुले दिल से स्वीकार करते हुए टीम का हिस्सा बनाया।
6 जिलों में व्यापारी एकता पैनल और 4 जिलों में जय व्यापार
रविवार को उपाध्यक्ष व मंत्री पद के लिए हुई वोटों की गिनती के बाद प्रदेश के 6 जिलों में व्यापारी एकता पैनल ने प्रत्याशियों ने चुनाव जीतकर धाक जमाई। जबकि 4जिलों में जय व्यापार पैनल को जीत हासिल हुई। इसके अलावा तीन जिले ऐसे रहे, जहां आपसी सहमति से चुनाव नहीं हुआ, ये जिले हैं, बेमेतरा, सरगुजा, रायपुर और कवर्धा जबकि धमतरी, बालोद व कांकेर में निर्वाचन निर्विरोध हुआ है।
जय व्यापार पैनल से जीते
उपाध्यक्ष
महेश दरयानी
कन्हैया अग्रवाल गुप्ता
टी. श्रीनिवास रेड्डी
नरेंद्र हरचंदानी
पाल सिंह छाबड़ा
मनोज जैन
अमृत लाल पटेल
हीरा माखीजा
मंत्री
जितेन्द्र गोलछा
नीलेश मूंदड़ा
राजेंद्र खटवानी
राकेश जनक वाधवानी
दिनेश पटेल
लोकेश साहू
प्रशांत गुप्ता
शंकर बजाज