केंद्रीय मंत्रियों से मिले चंद्राकर : अपने क्षेत्र के लिए पुल-पुलिया, सिंचाई सुविधा और ओवरब्रिज की रखी मांग

प्रगतिरत नए निर्माण कार्य में इसे दर्शाया नहीं गया। भालूकोना में रेलवे फाटक या ओवरब्रिज नहीं होने के कारण 5 गांवों के किसान प्रभावित हो रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-04-06 07:25 GMT

यशवंत गंजीर/कुरुद। भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर समेत अन्य विधायक इन दिनों दिल्ली प्रवास पर हैं। इस दौरान चंद्राकर ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की। श्री चंद्राकर ने उन्हें पत्र सौंपकर छत्तीसगढ़ से जुड़ी जनहित की मांगों पर सकारात्मक पहल की अपेक्षा की।

ओवरब्रिज नहीं होने के कारण 5 गांवों के किसान प्रभावित

अजय चंद्राकर ने बताया कि, कुरुद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत केन्द्री-राजिम धमतरी सेक्शन में नैरोगेज को बदलकर ब्रॉडगेज बनाया जा रहा है। इस रेल लाइन में कुरूद ब्लॉक में डांडेसरा, भालूझूलन और कन्हारपुरी में पहले से बने कल्वर्ट (छोटे पुल) मिट्टी-गिट्टी से दब गए हैं। इस पुल से पिछले 40 साल से करीब 2,500 एकड़ कृषि भूमि और तालाब सिंचित हो रहे थे, लेकिन निर्माण काम होने के बाद सिंचाई में किसानों को परेशानी हो रही है। वर्तमान में प्रगतिरत नए निर्माण कार्य में इसे दर्शाया नहीं गया। भालूकोना में रेलवे फाटक या ओवरब्रिज नहीं होने के कारण 5 गांवों के किसान प्रभावित हो रहे हैं।

Delete Edit

ओवरब्रिज निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान करने की मांग

पूर्व मंत्री चंद्राकर ने कहा है कि, 110 रेलवे ओवरब्रिज से 109 रेलवे ओवरब्रिज रायपुर दिशा के तरफ चैनल क्रमांक 48907 और 110 रेलवे ओवरब्रिज से धमतरी दिशा के तरफ 111 रेलवे ओवर ब्रिज के बीच कल्वर्ट पाइंट पर सिंचाई के लिए 2 छोटे कल्वर्ट निर्माण और भालूकोना में रेलवे फाटक या ओवरब्रिज निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की।

Tags:    

Similar News