शाह के दौरे में फिर फेरबदल : मौसम खराब होने के चलते बालाघाट नहीं जा सके, रायपुर से सीधे दिल्ली के लिए उड़ेंगे
रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरा कार्यक्रम में एक और बदलाव हो गया है। दुर्ग में सभा को संबोधित करने के बाद वे एमपी के बालाघाट के लिए हेलिकाप्टर के जरिए निकले थे। लेकिन मौसम खराब होने के कारण उनका हलिकाप्टर बालाघाट में नहीं उतर सका और वे रायपुर वापस लौट गए। इसके चलते उनका बालाघाट दौरा रद्द हो गया है। फिलहाल श्री शाह रायपुर में एयरपोर्ट के लाउंज में बैठे हैं और अपने विशेष विमान का नागपुर से आने का इंतजार कर रहे हैं। जैसे ही उनका विशेष विमान रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।