इस्पात कंपनी के संचालक से यूपी के कारोबारी ने ठगे 10 लाख
न्यूटेक इस्पात प्राइवेट लिमिटेड तेंदुआ के संचालक से यूपी वाराणसी के काराेबारी ने 10 लाख रुपए से अधिक की ठगी की है। आरोपी ने बीते फरवरी महीने में 11 लाख रुपए से अधिक का यूटेक कंपनी से लोहा खरीदा लेकिन उसका सिर्फ एक लाख रुपए ही भुगतान ही मिला। बाकी पैसे के लिए वह कंपनी को घुमा रहा था।;
न्यूटेक इस्पात प्राइवेट लिमिटेड तेंदुआ के संचालक से यूपी वाराणसी के काराेबारी ने 10 लाख रुपए से अधिक की ठगी की है। आरोपी ने बीते फरवरी महीने में 11 लाख रुपए से अधिक का यूटेक कंपनी से लोहा खरीदा लेकिन उसका सिर्फ एक लाख रुपए ही भुगतान ही मिला। बाकी पैसे के लिए वह कंपनी को घुमा रहा था। इससे परेशान होकर उसने पुलिस से शिकायत की। आमानाका पुलिस ने आरोपी कारोबारी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक मनोज चंद निवासी उदया सोसायटी टाटीबंध की ग्राम तेंदुआ में न्यूटेक इस्पात के नाम से फर्म है। उनकी मनोज गुप्ता निवासी वाराणसी यूपी से कारोबारी लेनदेन होती थी। 17 फरवरी को आरोपी मनोज गुप्ता ने मौर्या सीमेंट स्टोर अड़ियार जौनपुर यूपी के नाम से 25 टन 90 किग्रा लोहा खरीदने का आर्डर किया जिसकी कीमत करीब 11 लाख 27 हजार रुपए थी।
इसके बाद मनोज ने मां बंजारी फ्रेट कैरियर ट्रांसपोर्ट रावांभाटा के ट्रक सीजी04-जेसी-8826 से माल आरोपी को भेजा लेकिन माल दूसरे पते पर खाली कराया गया। इसके बाद मनोज गुप्ता ने 8 मार्च 2021 को एक लाख रुपए का भुगतान किया जबकि 10 लाख 27 हजार 153 रुपए नहीं दिए। कई बार फोन पर संपर्क किया गया लेकिन कारोबारी कॉल रिसीव नहीं कर रहा है। इससे परेशान होकर उसने पुलिस से शिकायत की।