छत्तीसगढ़ : विकास के दावों की पोल खोलता एक गांव-भालुपानी, न सड़क, न स्कूल…शौचालय भी नहीं बन सके

छत्तीसगढ़ शासन और प्रशासन के विकास के लाख दावों के बीच आज भी कई ऐसे गांव हैं, जहां लोग पानी, बिजली, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। कुछ ऐसा ही हाल रायगढ़ जिले के बरमकेला ब्लाक के सुदूर सरहदी ग्राम पंचायत परधियापाली के भालुपानी गांव का है। यह गांव आजादी से लेकर आज तक विकास के नाम पर कोसों दूर है। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-10-08 08:56 GMT

बरमकेला (रायगढ़)। जिले के जनपद पंचायत मुख्यालय बरमकेला से करीब 35 किमी दूरी में बसा यह गांव पहुंचविहीन होने के साथ बेहद पिछड़ा हुआ है। भालुपानी गांव तक पहुंचने के लिए खराब रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है। इस कारण यहां के लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यदि यहां कोई बीमार पड़ जाता है, तो उसे अस्पताल तक लाने के लिए खाट में ढोकर इन रास्तों से काफी मशक्कत के बाद लगभग 3 किलोमीटर परधियापाली तक लाया जाता है। इसके बाद ही किसी वाहन की सुविधा मिल पाती है। इस गांव में किसी प्रकार की अप्रिय घटना घट जाने पर इस गांव में 112 डायल वाली गाड़ी की भी सुविधा चाह कर भी नही मिल पाता। इसका मुख्य कारण सड़क का अभाव है। शौचालय का भी निर्माण नहीं हो सका है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क जैसी सुविधाओं के अभाव में ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शासन-प्रशासन व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि गांव में पर्याप्त सुविधा मुहैया कराने में नाकाम है। यहां के पेंशनधारी हितग्राहियों ने भी साल के पूरे माह का पेंशन नहीं दिए जाने का आरोप लगाया है।

Tags:    

Similar News