छत्तीसगढ़ : जमीन से निकल रहा बीयर, छककर पीने के बाद पार्सल भी ले जा रहे लोग, मौके पर विधायक और जेसीबी भी

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक ट्रक बीयर जमीन के नीचे दबा मिला है। जेसीबी से जमीन खोदकर बीयर की बॉटल निकाली जा रही हैं, लोग पी रहे हैं और पार्सल भी ले जा रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-08-02 12:18 GMT

बलौदाबाजार-भाटापारा। जिले के सोनपुरी नामक गांव में जमीन के नीचे लगभग एक ट्रक से ज्यादा बीयर की बॉटल दबे होने की जानकारी मिली है। लोग निकाल निकालकर पी रहे हैं, तो कुछ लोग बैग और डिक्की में भरकर पार्सल भी ले जा रहे हैं।

जानकारी मिली है कि बलौदाबाजार जिले के सोनपुरी में कचरा डंप करने वाले स्थान पर जमीन के भीतर बीयर की बॉटल मिलने की खबर आई है। बाद में जब यह बात सार्वजनिक हुई, तो न केवल क्षेत्रीय विधायक प्रमोद शर्मा, बल्कि आसपास की पूरी भीड़ वहां पहुंच गई। बताया जा रहा है कि जेसीबी से जमीन की खुदाई करते हुए बीयर की बॉटलें निकाली जा रही हैं। लोग वहां से निकाल निकालकर बीयर पी रहे हैं, कुछ लोग तो बैग, थैला, डिक्की आदि में पार्सल भी ले जा रहे हैं। इस अजीबोगरीब घटना की जानकारी पुलिस और आबकारी विभाग तक भी पहुंच गई है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News